IND vs SA: "कोई भी देश से बड़ा नहीं हो सकता है..." Virat Kohli की बात सुन भड़का यह दिग्गज खिलाड़ी

Published - 16 Dec 2021, 07:52 AM

Virat Kohli और BCCI के बीच चल रहे विवाद पर पूर्व क्रिकेटर ने दिया बयान, बताई किसकी है गलती

IND vs SA: वनडे की कप्तानी से हटाये जाने के बाद विराट कोहली (Virat Kohli) ने कल, बुधवार को पहली बार प्रेस कांफ्रेंस में हिस्सा लिया. इस प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कोहली ने कई बड़े खुलासे किये. कोहली ने कहा कि कप्तानी से हटाने से पहले उन्हें इसकी जानकारी नहीं दी गई। उन्होंने साथ ही कहा कि टी20 की कप्तानी नहीं छोड़ने के लिए भी किसी ने नहीं कहा था. जैसा कि बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली (Saurav Ganguly) ने अपने बयान में कहा था.

हालांकि अब इस पूरे मामले पर भारत के पहले वर्ल्ड कप विजेता कप्तान कपिल देव (Kapil Dev) ने अपनी राय रखी है. उन्होंने कहा है कि सिलेक्टर्स अपने फैसले के बारे में किसी को बताने के लिए बाध्य नहीं है.

विराट को अब कप्तानी विवाद छोड़कर दक्षिण अफ्रीका दौरे पर ध्यान देना चाहिए: कपिल देव

Virat Kohli

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और महान आलराउंडर कपिल देव (Kapil Dev) ने एबीपी न्यूज़ के साथ बातचीत के दौरान कहा,

सेलेक्टरों ने भले ही विराट कोहली (Virat Kohli) जितना क्रिकेट नहीं खेला है, लेकिन उनको कप्तानी पर फैसला लेने का पूरा अधिकार है. उन्हें किसी को भी किसी भी बारे में बताने की जरूरत नहीं है और ना ही वे इसके लिए बाध्य है. खिलाड़ियों को चयनकर्ताओं से इस तरह की उम्मीद नहीं करनी चाहिए.

मुझे उम्मीद है कि इस विवाद से कोहली की टेस्ट कप्तानी पर कोई असर नहीं पड़ेगा. वह एक शानदार खिलाड़ी हैं और जबरदस्त क्रिकेटर भी. मेरा मानना है कि विराट (Virat Kohli) को अब कप्तानी विवाद छोड़कर दक्षिण अफ्रीका दौरे पर ध्यान देना चाहिए.

कोई भी देश से ऊपर कोई नहीं हो सकता

Virat Kohli

बीसीसीआई (BCCI) अध्यक्ष सौरव गांगुली (Saurav Ganguly) ने कुछ दिन पहले अपने एक बयान में कहा था कि, चयनकर्ताओं ने उन्हें टी20 क्रिकेट से कप्तानी नहीं छोड़ने के लिए कहा था, लेकिन विराट (Virat Kohli) ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान इन बातों से इंकार कर दिया. जिसके बाद सोशल मीडिया पर गांगुली को काफी ट्रोल किया गया और उन्हें झूठा बताया गया. इस मामले पर कपिल देव (Kapil Dev) ने अपनी बात रखते हुए कहा,

किसी भी खिलाड़ी को बीसीसीआई अध्यक्ष या बोर्ड के खिलाफ नहीं बोलना चाहिए. जब मुझे कप्तानी से हटाया गया था तो मुझे भी बहुत तकलीफ पहुंची थी. लेकिन मेरा मानना है कि आप देश के लिए खेल रहे हैं और इससे ज्यादा मायने कुछ नहीं रखता. कोई भी देश से ऊपर कोई नहीं हो सकता.

Tagged:

Virat Kohli bcci IND VS SA kapil dev saurav ganguly