"उमरान के सेलेक्शन से मैं खुश हूं लेकिन...", Umran Malik के भविष्य पर कपिल देव ने दिया अजीबोगरीब बयान

author-image
Mohit Kumar
New Update
Kapil dev on umran malik

भारतीय तेज गेंदबाज उमरान मलिक (Umran Malik) का नाम इन दिनों क्रिकेट जगत के हर दिग्गज की जुबान पर चढ़ा हुआ है। लगातार 150 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से गेंदबाजी करने वाले इस खिलाड़ी का जादू छाया हुआ है, जिसके चलते उन्हें आईपीएल 2022 के बाद सीधा भारत की पहली इंटरनेशनल सीरीज में मौका दिया गया है। भारत को 1983 में पहला विश्वकप जिताने वाले कप्तान कपिल देव भी उमरान मलिक की प्रतिभा से प्रभावित हैं। लेकिन इसके साथ ही उन्होंने उमरान को एक खास सलाह भी दी है।

Umran Malik के चयन को लेकर बोले कपिल देव

BCCI - Onus on parents to produce champions: Kapil Dev - Telegraph India

22 वर्षीय उमरान मलिक (Umran Malik) मौजूदा समय में भारतीय टीम में सबसे ज्यादा तेज गति से गेंदबाजी करने वाले खिलाड़ी है। आईपीएल 2022 में सबसे ज्यादा 150 की स्पीड से ओवर डालने का रिकॉर्ड उमरान के नाम रहा था।उनके इस अनोखे टैलेंट को देखते हुए भारतीय चयनकर्ताओं ने उन्हें भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका सीरीज में पहली बार टीम इंडिया का हिस्सा बनाया है। जिसके बारे में कपिल देव ने अनकट यूट्यूब चैनल के माध्यम से बात करते हुए कहा,

“उमरान के सेलेक्शन से मैं बहुत खुश हूं. लेकिन यह बहुत जल्दी है…आपको इस स्तर पर किसी भी खिलाड़ी को कम से कम दो-तीन साल का वक्त देना होगा।  तब आप उसका आंकलन कर सकते हैं, हम एक खिलाड़ी की शुरू में तो खूब तारीफ करते हैं और एक साल बाद वो गायब हो जाता है। लेकिन, उमरान में टैलेंट की कमी नहीं है।"

इसके आगे उन्होंने कहा,

"मैं चाहता हूं कि उमरान खुद को एक अच्छे माहौल में रखें और अपनी मेहनत जारी रखें। उसकी क्षमता को देखकर, मुझे नहीं लगता कि उसके पास किसी चीज की कमी है। उसे आगे बढ़ने के लिए सिर्फ अच्छे गेंदबाजों से बात करनी होगी और उनकी गेंदबाजी के वीडियो फुटेज देखने होंगे"

Umran Malik को IND vs SA पहले टी20 मैच में नहीं मिला मौका

Umran Malik Statement Waqar Younis

गौरतलब है कि उमरान मलिक (Umran Malik) को भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका सीरीज के लिए मौका ओ दिया गया है। लेकिन उन्हें इस सिरीजे के पहले मैच की प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया था। आईपीएल 2022 के दौरान 14 मैच खेलते हुए उमरान मलिक (Umran Malik) ने 20 की औसत से 22 विकेट झटके थे।

इस सीजन उन्होंने गुजरात के खिलाफ 25 रन देकर 5 विकेट लिए, ये उनका इस सीजन का बेस्ट प्रदर्शन रहा। वह इस दौरान थोड़े महंगे जरूर साबित हुए क्योंकि उनकी इकोनॉमी 9 से ऊपर की रही थी।

Umran Malik Latest Umran Malik Latest News Umran Malik latest update Umran Malik News