'The Haryana Hurricane' के नाम पर होगा इस स्टेडियम का नाम, युवराज सिंह को भी मिलेगा सम्मान

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Kapil Dev Birthday

Kapil Dev: दुनियाभर में ऐसा कोई नहीं है जो कपिल देव (Kapil Dev) का नाम नहीं जानता। कपिल (Kapil Dev) ने अपनी कप्तानी में भारत को पहला वर्ल्ड कप जितवाया था। खबरें आ रही हैं कि, कपिल देव (Kapil Dev) को अब जल्द ही एक बहुत बड़ा सम्मान मिलने वाला है। उन्हे यह सम्मान उनके होम टाउन में दिया जाएगा। जी हाँ अपने सही सुना, उनके होम टाउन के एक स्टेडियम का नाम उनके नाम पर रखा जाएगा। यूटी क्रिकेट एसोसिएशन (यूटीसीए) ने इसके लिए पूरी तैयारी कर ली है। कपिल देव (Kapil Dev) ने इसी स्टेडियम में अपने शुरुआती ​साल बिताए थे।

Kapil Dev के नाम पर होगा इस स्टेडियम का नाम

kapil dev

यूटीसीए ने कन्फर्म करते हुए कहा है कि स्टेडियम का नाम लोकल हीरो कपिल देव के नाम पर रखने का प्लान किया गया है। इसके अलावा इस स्टेडियम के पवेलियन का नाम दिग्गज ऑलराउंडर युवराज सिंह के नाम पर रखा जा सकता है। यूटीसीए के अध्यक्ष संजय टंडन ने मीडिया से कहा, 'सेक्टर 16 स्टेडियम का नाम कपिल देव और पवेलियन का नाम युवराज सिंह के नाम पर रखने को लेकर हमने तत्कालीन यूटी प्रशासक वीपी सिंह बदनौर से मुलाकात की। उम्मीद है कि यह किया जाएगा।'

Kapil Dev ने इन U-19 खिलाड़ियों को किया पुरस्कृत

Yuvraj Singh

जैसे की सब जानते ही हैं कि सेक्टर 16 स्टेडियम कपिल देव का घरेलू मैदान है। इसी वजह से यूटीसीए इस स्टेडियम का नाम कपिल देव के नाम पर रखने का प्लान किया है। वहीं दूसरी तरफ युवराज सिंह और हरभजन सिंह भी दो ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने अपने करियर की शुरुआत में इस स्टेडियम में खूब मैच खेले हैं।

1983 के विश्व कप विजेता कप्तान कपिल देव ने डीपी आजाद के मार्गदर्शन में इस मैदान पर अपने शुरुआती साल बिताए थे। कपिल देव ने यूटीसी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मंगलवार को आईसीसी अंडर-19 विश्व कप में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों राजअंगद बावा और हरनूर सिंह के साथ मुलाकात की थी और उन्हें एक-एक लाख रुपये का नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया था।

harbhajan singh yuvraj singh kapil dev