विश्व कप 2023 से पहले कपिल देव ने की भविष्यवाणी, बोले- पाकिस्तान नहीं बल्कि ये टीम वर्ल्ड कप की है बड़ी दावेदार

Published - 18 Sep 2023, 12:41 PM

World Cup 2023 से पहले Kapil Dev ने की भविष्यवाणी, बोले- पाकिस्तान नहीं बल्कि ये टीम वर्ल्ड कप की है...

भारत में 5 अक्टूबर से वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) का आगाज होने जा रहा है. लेकिन इससे पहले तमाम क्रिकेट एक्सपर्ट और फैंस ने टीवी चैनल्स और सोशल मीडिया पर अपनी राय रखना शुरु कर दिया है. चैंपियन टीम को लेकर अफवाहों का बाजार गर्म है. लोग अपने-अपने तर्क के मुताबिक टीमों को विश्व विजेता घोषित कर रहे हैं. लेकिन इस बात का फैसला 19 नवंबर को जाएगा कि कौन सी वर्ल्ड कप 2023 जीतने में सफल रहती है? मगर इससे पहले टीम इंडिया को पहली बार विश्व विजेता बनाने वाले पूर्व कप्तान कपिल देव (Kapil Dev) ने बड़ी भविष्यवाणी कर दी है.

World Cup 2023 से पहले Kapil Dev ने की भविष्यवाणी

Kapil Dev on Team India mistakes in t20 world cup 2022

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान कपिल देव (Kapil Dev) अपने बेबाक अंदाज के लिए जाने जाते हैं. वह क्रिकेट पर अपनी राय रखने से बिल्कुल भी नहीं कतराते हैं. हालांकि कई बार कपिल देव ऐसे बयान देते हैं. जिसकी वजह से सुर्खियों में आ जाते हैं. इस साल वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) भारत में खेला जाना है. जिसकी वजह से इंडियन टीम को फेवरेट नामा जा रहा है. वहीं पूर्व भारतीय कपिल देव (Kapil Dev) ने इस मामले पर अपनी राय साझा करते हुए कहा कि

''भारत अपनी जमीन पर World Cup 2023 जीत सकता है, क्योंकि हमारे पास अच्छी टीम है. लेकिन उस पर प्रबल दावेदार कहना सही नहीं होगा क्योंकि बहुत कुछ तकदीर पर भी निर्भर करेगा. अगर हम शीर्ष चार में आ गए तो यह महत्वपूर्ण होगा.''

एशिया कप की तरह एकतरफा मुकबला नहीं होना चाहिए

Asia Cup 2023

एशिया कप 2023 में टीम इंडिया ने श्रीलंका को 50रनों पर ही ढेर कर दिया और भारत ने 6 ओवरों में इस लक्ष्य को 10 विकेट से हासिल कर लिया. भारत की इस एकतरफा जीत से पूर्व भारतीय कपिल देव खुश नहीं है. उनका मानना है कि विश्व कप के फाइनल में एक कड़ा मुकाबला होना चाहिए. जिसमें फुल रोमांच देखने को मिले. उन्होंने आगे बात करते हुए कहा,

''एक क्रिकेटर के तौर पर मुझे करीबी मुकाबले देखना पसंद है. लेकिन बतौर खिलाड़ी मैं चाहूंगा कि उन्हें 30 रन पर आउट करके मैच जीत लूं. लेकिन मैं एक दर्शक के तौर पर मैं करीबी मुकाबले देखना चाहूंगा.''

यह भी पढ़े: वर्ल्ड कप 2023 की टीम में अचानक हुआ बड़ा बदलाव, रोहित-विराट के सबसे बड़े दुश्मन की स्क्वॉड में हुई एंट्री

Tagged:

World Cup 2023 indian cricket team kapil dev
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.