'कुछ को मिर्ची लगेगी...', श्रेयस-ईशान को BCCI ने सेंट्रल कॉन्टैक्ट से फेंका बाहर, तो इस भारतीय दिग्गज ने की बोर्ड की तारीफ

author-image
Nishant Kumar
New Update
kapil dev said that right decision to the exclusion of ishan kishan shreyas iyer from bcci central contract 2023-24

ईशान किशन (Ishan Kishan) और श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से रिलीज करने के बीसीसीआई के फैसले से क्रिकेट जगत में हंगामा मच गया है. दोनों युवा क्रिकेटरों को घरेलू क्रिकेट खेलने की सलाह को नजरअंदाज करने के लिए उनके केंद्रीय अनुबंध से बाहर किया गया है. इस फैसले के बाद पूर्व क्रिकेटरों और क्रिकेट फैंस की मिली-जुली प्रतिक्रिया आई है. कुछ ने इसे सही करार दिया तो कुछ ने इसे पक्षपात बताया. अब इस कड़ी में अब एक और पूर्व दिग्गज का बयान सामने आया है, जिसने बोर्ड के फैसले को बिलकुल सही बताया है.

Ishan Kishan-Shreyas Iyer को बाहर किये जाने फैसले को दिग्गज ने बताया सही

publive-image

भारत को पहला वर्ल्ड कप जिताने वाले पूर्व कप्तान कपिल देव ने बीसीसीआई के फैसले का समर्थन किया है. उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा कि मैं घरेलू क्रिकेट को बचाने के लिए जरूरी कदम उठाने के लिए बीसीसीआई को बधाई देता हूं. उन्होंने यहां ईशान किशन (Ishan Kishan) और श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) या किसी खिलाड़ी का नाम लिए बिना अपनी बात कह दी.

देश से बड़ा कोई नहीं- कपिल देव

publive-image ishan kishan and shreyas iyer

बोर्ड के उठाए गए सख्त कदम के बारे में बात करते हुए टीम इंडिया के पूर्व कप्तान ने कहा-

"मुझे यह देखकर दुख हुआ कि एक बार अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में स्थापित होने के बाद कुछ खिलाड़ियों ने घरेलू क्रिकेट में भाग लेना बंद कर दिया. इस फैसले से कुछ खिलाड़ियों को नुकसान होगा कुछ लोगों को परेशानी होगी. लेकिन देश से बड़ा कोई नहीं है. ये एक अच्छा फैसला है. बीसीसीआई का यह कड़ा फैसला घरेलू क्रिकेट की प्रतिष्ठा बनाए रखने के लिए फायदेमंद साबित होगा. घरेलू टूर्नामेंट में खेलना स्थापित स्टार खिलाड़ियों की जिम्मेदारी है, क्योंकि इसके कारण ही वे भारतीय टीम में खेल रहे हैं."

साथ ही कपिल देव ने पूर्व क्रिकेटरों की पेंशन बढ़ाने के लिए बीसीसीआई को धन्यवाद देते हुए कहा कि, 'मुझे खुशी है कि पेंशन राशि बढ़ाई गई है, जिसका फायदा उन लोगों को होगा जिनका परिवार पेंशन पर निर्भर है.'

इस वजह से ईशान और श्रेयस पर लिया गया फैसला

गौरतलब है कि 25 साल के ईशान किशन (Ishan Kishan) कुछ निजी कारणों से दिसंबर में दक्षिण अफ्रीका दौरे से हट गए थे. इसके बाद वह भारत के लिए किसी भी सीरीज में नजर नहीं आए, जब राहुल द्रविड़ से ईशान के बारे में पूछा गया तो उन्होंने विकेटकीपर को रणजी ट्रॉफी खेलने की सलाह दी. लेकिन उन्होंने रणजी ट्रॉफी में हिस्सा नहीं लिया.

इसके बजाय उन्होंने आईपीएल की तैयारी पर ध्यान केंद्रित किया. वहीं इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के बाद टीम इंडिया से बाहर होने के बाद श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) मुंबई में बड़ौदा के खिलाफ रणजी क्वार्टर फाइनल में नहीं खेले. वह अपनी आईपीएल टीम केकेआर के प्री कैम्प में हिस्सा लेते दिखे. इस वजह से दोनों खिलाड़ियों को बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें: टेस्ट सीरीज के बीच इस दिग्गज खिलाड़ी की बढ़ी मुश्किलें, ICC ने इस वजह से लिया एक्शन, क्रिकेट से होंगे बैन

team india shreyas iyer kapil dev ISHAN KISHAN