रोहित शर्मा नहीं बल्कि हार्दिक पांड्या को कप्तानी करते देखना चाहते हैं कपिल देव!, ऐसा बयान देकर मचाई सनसनी

author-image
Lokesh Sharma
New Update
रोहित शर्मा नहीं बल्कि हार्दिक पांड्या को कप्तानी करते देखना चाहते हैं कपिल देव!, ऐसा बयान देकर मचाई सनसनी

भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचो की एकदिवसीय श्रृंखला के बाद इतने ही मैचों की टी20 श्रृंखला खेली जाएगी। इसके लिए टीम इंडिया के नियमित कप्तान रोहित शर्मा को आराम दिया गया है। वहीं ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को इस सीरीज को लीड करने वाले हैं। रोहित शर्मा और विराट कोहली समेत टीम के सभी सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है। इसी कड़ी में भारतीय टीम के 1983 विश्व कप विजेता टीम के कप्तान कपिल देव ने हार्दिक पांड्या की कप्तानी को लेकर एक बड़ा बयान दे दिया है।

कपिल देव ने दिया Hardik Pandya को लेकर बड़ा बयान

ind vs nz ms dhoni virat kohli and rohit sharma left behind hardik pandya made big record | हार्दिक पांड्या ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड, धोनी के साथ विराट और रोहित को भी

भारतीय टीम कीवी टीम के विरूध्द एकदिवसीय श्रृंखला के बाद 3 मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी। इसके लिए भारतीय टीम की कप्तानी हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को सौपी गई है। टीम इंडिया हार्दिक की कप्तानी में अभी तक एक भी सीरीज नहीं हारी है। इसी बीच हार्दिक को लेकर पूर्व दिग्गज खिलाड़ी कपिल देव ने एक बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि,

''मुझे लगता है कि किसी को दुनिया को नहीं देखना चाहिए। आप सिर्फ अपनी टीम और अपने सोचने के तरीके को देखें। हार्दिक से यह नहीं कहना चाहिए कि अगर आप एक सीरीज हार गए तो हम आपको हटा देंगे। अगर आप किसी को कप्तान बनाते हैं तो आपको उसे समय देना होगा ताकि वह परफॉर्म करना शुरू कर सके। वह गलतियां करेगा लेकिन अहम बात यह है कि आप खामियां ना देखें। आप गलितयों के बजाए इस बात पर फोकस करें कि वह टीम को आगे ले जाने के लिए तैयार या नहीं। भविष्य को देखें। आप हर सीरीज के हिसाब से ना देखें।'' 

कपिल देव ने इस बयान के जरिए इशारों-इशारों में ही उन्होंने हार्दिक को कप्तान बनाने के लिए सपोर्ट किया है। पिछली कुछ टी20 सीरीज में भी देखा जाए तो रोहित शर्मा को नजरअंदाज कर पांड्या को टीम की कमान सौंपी गई है। ऐसे में कहीं ना कहीं अब हिटमैन की कप्तानी पर भी संकट मंडराने लगा है और कपिल देव जैसे दिग्गज भी हार्दिक जैसे युवा के सपोर्ट में नजर आ रहे हैं।

Hardik Pandya की शानदार कप्तानी

Hardik Pandya: रोहित, कोहली से टूटी आस.. अब हार्दिक पंड्या बनें कप्तान तो पूरा हो सकता है वर्ल्ड कप का सपना - t20 world cup hardik pandya virat kohli rohit sharma team

भारतीय टीम का हांलिया टी20 प्रदर्शन कुछ खास नहीं हुआ है। भारत ने 2022 में पहले एशिया कप गंवाया। इसके बाद टी 20 विश्व कप के फाइनल में भारतीय टीम को 10 विकेट से करारी हार झेलनी पड़ी थी। लेकिन, इस हार के बाद से ही रोहित शर्मा भारत की टी20 टीम से बाहर चल रहे है। इसके बाद टीम की कमान हार्दिक (Hardik Pandya) को सौप दी गई है। हार्दिक 8 इंटरनेशनल मैचों में भारतीय टीम की कप्तानी कर चुके हैं और एक बार उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। जून 2022 में आयरलैंड के खिलाफ दो मैचों की टी20 सीरीज में पहली बार हार्दिक पांड्या को टीम इंडिया की कमान सौंपी गई।

Rohit Sharma indian cricket team hardik pandya रोहित शर्मा kapil dev कपिल देव IND vs NZ