विराट कोहली के ऑस्ट्रेलिया दौरे से वापस लौटने को लेकर अब बोले कपिल देव, दिया बड़ा उदाहरण

Table of Contents
भारतीय क्रिकेट टीम के ऑस्ट्रेलिया दौरे के पहल मैच शुरू होने में सिर्फ एक सप्ताह का वक्त ही बचा हैं, लेकिन इससे पहले यह दौरा सुर्ख़ियों में आ चुका है. इन सबमें भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली का पितृवत अवकाश सबसे ज्यादा चर्चा का विषय बना हुआ है. जिसपर पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव ने भी इस मुद्दे को लेकर अपनी राय दी है.
अपने बेटे से काफी दिनों तक नहीं मिल सके थे सुनील गावस्कर- कपिल देव
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली टेस्ट सीरीज के पहले मैच के बाद भारत वापस लौट जाएंगे. जनवरी 2021 में विराट कोहली पिता बनने वाले हैं. ऐसे में वह अपने पहले बच्चे के जन्म के वक्त अपनी वाइफ अनुष्का शर्मा के साथ होना चाहते हैं.
विराट कोहली के इस कदम को कई पूर्व क्रिकेटरों ने तारीफ की और सपोर्ट किया, जानते हुए भी कि वो बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के बाकी तीनों मैचों में वह नहीं खेलेंगे. ऐसे पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव ने इस मुद्दे पर अपनी राय दी है. 18वीं हिंदुस्तान टाइम्स लीडरशिप समिट में एक पत्रकार के सवाल पर उन्होंने कहा कि
"ऐसा मत सोचिए कि हम जा सकते हैं और वापस आ सकते हैं. सुनील गावस्कर कई महीनों तक अपने बेटे को नहीं देख पाए थे. यह एक अलग बात है, देखिए अब चीजें बदल गई हैं. अगर मैं कोहली की बात कर रहा हूँ तो जब उनके पिताजी का निधन हुआ था, उन्होंने अगले दिन भी आकर क्रिकेट खेला था."
अब काफी चीजें समय के साथ बदल गई है- कपिल देव
उन्होंने आगे कहा कि
"आज वह अपने बच्चे के लिए छुट्टीयां ले रहे हैं. यह ठीक है, क्योंकि आप ऐसा कर सकते हैं." वहीं उन्होंने कहा कि "उनके वक्त में और मॉडर्न वक्त में चीजें बदल गई हैं. वर्तमान में मिली सुविधाओं ने खिलाड़ियों को वह आराम दिया है, जिसके बारे में वह या उनके साथी खिलाड़ी सोच भी नहीं सकते हैं."
आज के खिलाड़ी के पास सब कुछ है मौजूद है
पूर्व भारतीय क्रिकेटर कपिल देव ने कहा कि
"आप हवाई जहाज खरीद सकते हैं और तीन दिन में जाकर वापस आ सकते हैं. मुझे ख़ुशी और गर्व महसूस होता है कि आज खिलाड़ी एक स्तर पर पहुंच गए हैं, जहां वे ऐसा कर सकते हैं. मैं विराट के लिए बहुत खुश हूँ. वह अपने परिवार को देखने के लिए वापस जा रहे हैं. मैं समझ सकता हूँ की आपमें पैशन हैं, लेकिन इसमें सबसे बड़ा जुनून है कि वह बच्चे के पिता बनने जा रहे हैं."