"उसको विकेट लेते हुए शर्म आ रही है", रविचंद्रन अश्विन की गेंदबाजी पर कपिल देव ने कसा तंज, चहल को टीम में शामिल करने की करी मांग

author-image
Rubin Ahmad
New Update
Kapil Dev on Ravichandran Ashwin

भारतीय टीम को पहली बार विश्व कप विजेता बनाने वाले कपिल देव (Kapil Dev) ने रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) के खराब प्रदर्शन पर बड़ी प्रतिक्रिया दी है. अश्विन लंबे समय से टी20 प्रारूप से बाहर चल रहे थे, लेकिन उन्हे इस साल ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप में 15 सदस्यीय दल में शामिल किया. इसके अलावा उन पर कप्तान रोहित शर्मा ने भरोसा दिखाते हुए 5 मैचों में अपनी प्लेइंग एलेवन का हिस्सा भी बनाया. हालांकि वो गेंदबाजी में साधारण साबित हुए. जिस पर कपिल देव ने उन्हें खरी-खोटी सुनाते हुए अपनी राय फैंस के बीच साझा की है.

Kapil Dev ने अश्विन के प्रदर्शन पर जिताई हैरानगी

Kapil Dev

भारतीय टीम के स्पिनर गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) को कातिलाना गेंदबाजी करने के लिए जाना जाता है. क्योंकि उनकी धारदार गेंदबाजी के सामने बड़े से बड़े धाराशायी हो जाते हैं. हालांकि वो इस टी20 वर्ल्ड कप 2022 में उन्होंने बाग्लादेश और पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मैच के अलावा 3 मैच में विकेट लिए है. उसके बावजूद भी कपिल देव (Kapil Dev) अश्विन के प्रदर्शन से खुश नहीं है. उन्होंने अश्विन के प्रदर्शन पर टिप्पणी करते हुए कहा,

''अभी तक अश्विन में मुझे वह भरोसा नहीं आ रहा है. उन्होंने आज विकेट लिए लेकिन ऐसा नहीं लगा कि ये विकेट अश्विन ने कमाए हैं. दरअसल, बल्लेबाज इस तरह आउट हुए कि उन्हें खुद भी 1-2 लेते हुए शर्म आ रही थी. वह अपना चेहरा छुपा रहे थे. बेशक, विकेट लेने से आपको आत्मविश्वास आता है लेकिन को हम जानते हैं, हमें वह पुरानी लय में नजर नहीं आ रहे हैं.''

'अश्विन की जगह कलाई के स्पिनर चहल को खिलाया जा सकता है'

Yuzvendra Chahal

टी20 विश्व कप में रविचंद्रन अश्विन की बात करें तो उन्होंने अभी 5 मुकाबले खेले हैं. जिसमें उन्होंने पिछले मुकाबले में जिम्बाव्बे के खिलाफ 3 विकेट झटके हैं. इसके अलावा वो 1 विकेट साउथ अफ्रीका र 2 विकेट नीदरलैंड के खिलाफ लेने में सफल रहे. यानी अभी तक वो कुछ 6 विकेट अपने नाम  कर चुके हैं. फिर भी कपिल देव (Kapil Dev) का मानना है कि टीम प्रबंधन कलाई के स्पिनर चहल को आजमाना चाहिए था. उन्होंने आगे कहा,

''यह टीम प्रबंधन पर निर्भर करता है. अगर उन्हें अश्विन में भरोसा है तो यह अच्छी बात है. उन्होंने पूरे टूर्नमेंट में अच्छा खेला है तो अगर जरूरत है तो जरूरत पड़ने पर उन्हें मौका दिया जाना चाहिए. लेकिन आप अगर विपक्षी टीम को चौंकाना चाहते हैं तो आप हमेशा कलाई के स्पिनर चहल को आजमा सकते हैं. जो भी प्रबंधन और कप्तान का भरोसा जीतेगा वह खेलेगा.''

Ravichandran Ashwin kapil dev T20 World Cup 2022 IND vs ZIM 2022