"भारत को उसकी जरूरत है", कपिल देव ने की ऋषभ पंत को प्लेइंग-XI में शामिल करने की मांग, दिनेश कार्तिक से इसलिए जताई नाराजगी

Published - 30 Oct 2022, 10:37 AM

Kapil Dev Prefer Rishabh Pant Over Dinesh Karthik

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव (Kapil Dev) ने टी20 विश्व कप में नजरअंदाज किए जा रहे ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है. इस टूर्नामेंट में भारतीय 2 मुकाबले खेल चुकी है और दोनों ही मैचों में पत को प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया है. हालांकि, तीसरे मैच में वे साउथ अफ्रीका के खिलाफ नजर आ सकते हैं, लेकिन ऐसा तभी होगा जब या तो दिनेश कार्तिक बाहर बैठाया जाए. लेकिन ऐसा हो पाना पंत के लिए किसी सपने से कम नहीं होगा.

Kapil Dev ने ऋषभ पंत को इस वजह से माना बेहतर

Kapil Dev

भारतीय टीम युवा विकेटकीपर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को टी20 विश्व कप 2022 में 15 सदस्यीय दल में शामिल किया गया, लेकिन उन्हें दिनेश कार्तिक के चलते पिछले 2 मैचों में मौका नहीं मिला है. हालांकि दिनेश कार्तिक भी कुछ कमाल नहीं कर पाए साथ उनकी खराब विकेटकीपिंग पर सवालिया निशान बने हुए जिसपर कपिल देव (Kapil Dev) ने एबीपी न्यूज से बात करते हुए कहा,

"मैं कहना चाहता हूं कि चूंकि हमारे पास ऋषभ पंत हैं, अब समय आ गया है कि भारत को उनकी जरूरत है. ऐसा लग रहा था कि दिनेश कार्तिक से काम चल जाएगा, लेकिन विकेटकीपिंग को भी ध्यान में रखते हुए, मुझे लगता है कि अगर भारत के पास टीम में बाएं हाथ का विकल्प होता, तो यह टीम पूरी लगती."

केएल राहुल की खराब फॉर्म पर तोड़ी चुप्पी

kl rahul

भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. राहुल रन बनाने के लिए पिच पर रन बनाने के लिए संघर्ष करते हुए दिखाए दे रहें है. क्योंकि वो पाकिस्तान और नीदरलैंड के खिलाफ सस्ते में आउट हो गए थे. जिसके चलके फैंस मांग कर रहे थे कि राहुल की जगह पंत को मौका दिया जाना चाहिए. जिस पर पूर्व खिलाड़ी कपिल देव (Kapil Dev) ने केएल राहुल की तारीफ करते हुए कहा,

"वह बहुत साफ-सुथरे क्रिकेटर हैं. अगर आप उनकी बल्लेबाजी को देखें तो वह संघर्ष करते नहीं दिखते. वह आउट हो जाते हैं और वास्तव में वह दो या तीन गेंद मारने की कोशिश करते हैं. मैं चाहता हूं कि वह रन बनाएं, क्योंकि उनके लिए रन बनाना वाकई महत्वपूर्ण है.

कुछ खिलाड़ियों को तेज नहीं खेलने के लिए कहा जाता है. वह शुरू में समय ले सकते हैं, क्योंकि जरूरत पड़ने पर वह आसानी से गति से रन बना सकते हैं. मैं चाहता हूं कि वह धैर्य से खेलें, पहले 8-10 ओवर खेलें, और फिर जब उन्हें पता चले कि पिच पर कौन सा टोटल सबसे अच्छा है, तो उसके लिए जाएं."

Tagged:

kl rahul T20 World Cup 2022 rishabh pant kapil dev
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर