''कोहली तो बस नाम का है, काम का नहीं...", रोहित की तारीफ कर Kapil Dev ने विराट को दिखाया नीचा, ऐसी बात फैंस को नहीं होगी बर्दाश्त
''कोहली तो बस नाम का है, काम का नहीं...", रोहित की तारीफ कर Kapil Dev ने विराट को दिखाया नीचा, ऐसी बात फैंस को नहीं होगी बर्दाश्त

Kapil Dev: टीम इंडिया ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में सेमीफाइनल में प्रवेश कर चुकी है. टी20 विश्व कप 2024 के दौरान हिटमैन की शानदार कप्तानी देखने को मिली है. रोहित मैच के अंत हार नहीं मानते हैं. वह निरंतर फिल्ड पर एक्सपेरिमेंट्स करते रहते हैं.

उन्होंने बेहतर कप्तानी के चलते पाकिस्तान के खिलाफ 119 रनों लक्ष्य पर मैच जीत लिया था. इसके अलावा उन्होने मैदान पर प्लेयर्स में एक जोश और उर्जा भरने का गजब का साहस दिखाया है. 1983 के विश्व विजेता और टीम इंडिया के पूर्व कप्तान कपिल देव (Kapil Dev) ने रोहित की तारीफ करते हुए कप्तानी पर बड़ी प्रतिक्रिया दी है.

Kapil Dev ने जमकर की Rohit Sharma तारीफ

  • रोहित शर्मा (Rohit Sharma) लगातार अपनी कप्तानी में लगातार दूसरी बार टी20 विश्व कप 2024 में इंग्लैंड के सामने सेमीफाइनल खेलेंगे.
  • इस टीम इंडिया के सामने इंग्लिश टीम को हराने की कड़ी चुनौती होगी. साल 2022 में 10 विकेटो से करारी हार मिली थी.
  • पूर्व कप्तान कपिल देव (Kapil Dev) उनकी कप्तानी से काफी खुश हैं. हिटमैन की प्रशंसा करते नहीं थक रहे हैं.
  • कपिल देव ने एबीपी न्यूज के एक कार्यक्रम में बातचीत के दौरान कहा

”वह (रोहित) विराट की तरह नहीं खेलते, उनकी तरह नहीं उछलते हैं. वह अपनी सीमाओं को जानते हैं और उन सीमाओं के भीतर उनसे बेहतर कोई खिलाड़ी नहीं हैं.”

”रोहित पूरी टीम को रखते हैं खुश”

  • एक लीडर का काम होता है अपने सैनिकों को उर्जावान रखना. किसी भी परिस्थिति में उनके कंधे झुके हुए ना हो.
  • रोहित शर्मा टी 20 विश्व कप में कुछ ऐसा ही किया है. उन्होंने खिलाड़ियों को फुल आजादी है. ताकि वह मैदान पर जाकर अपना स्वाभिक खेल दिखा सके.
  • उन्होंने अपनी कप्तानी टीम को अच्छे से मैनेज किया हुआ सभी खिलाड़ी उनके अंडर खुश नजर आते हैं.
  • कपिल देव (Kapil Dev) कपिल देव ने रोहित नेतृत्व पर अपनी राय रखते हुए कहा,

”कई बड़े खिलाड़ी आते हैं, वे अपने करियर की परवाह करते हैं, यहां तक ​​कि उस दृष्टिकोण से भी कप्तानी करते हैं. रोहित पूरी टीम को खुश रखते हैं.”

निडर होकर बल्लेबाजी करते हैं रोहित शर्मा

  • रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने अपनी बैटिंग से टीम के खिलाड़ियों को ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया के बल्लेबाजों को एक मैसेज को दे दिया है.
  • किसी बल्लेबाज को अपने पर्सनल गोल के लिए नहीं बल्कि टीम के हित और फायदे किए खेलना चाहिए.
  • रोहित पहली गेंद से आते प्रहार करना शुरू कर देते हैं. वह आउट होने की बिल्कुल भी परवाह नहीं करते.
  • उनकी पूरी कोशिश होती कि टीम को पॉवर प्ले में एक मजबूत स्टार्ट दिलाया जाए, ताकि सामने वाली टीम के गेंदबाज प्रेशर में आए जाए.
  • उन्होंने ऐसा ही कुछ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दिखाया था, रोहित ने मिचेल स्टार्क जैसे घातक गेंदबाज के ओवर में चौके- छक्कों की झड़ी लगा दी थी.

यह भी पढ़े: मयंक यादव और उमरान मलिक समेत चमकी इन 7 गेंदबाजों की किसमत, टी20 वर्ल्ड कप के बीच मिला BCCI कॉन्ट्रैक्ट

Rubin Ahmad

रूबिन अहमद 'क्रिकेट एडिक्टर' ऑनलाइन में सब एडिटर हैं. दिल्ली विश्वविद्यालय साउथ...