T20 क्रिकेट में कोहली को और खेलते नहीं देखना चाहते कपिल देव! खुद इसकी वजह को लेकर किया चौंकाने वाला खुलासा

author-image
Shilpi Sharma
New Update
"70 शतक बनाना छोटी बात नहीं..." कपिल देव के बयान पर विराट के कोच ने किया पलटवार

Kapil Dev: भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली आज भी टीम के नंबर 1 बल्लेबाज कहे जाते हैं. लेकिन, बीते कुछ महीने उनके लिए संघर्षों से कम नहीं रहा है. पहले उनके बल्ले से शतक का सूखा देखने को मिला और अब तो रन ही नहीं बन रहे हैं, जो सिर्फ टीम के लिए ही नहीं बल्कि खुद कोहली के लिए भी चिंता का विषय बन गया है.

इन दिनों तो वो औने-पौने गेंदबाजों के सामने अपना विकेट खो रहे हैं.  ऐसे में उनके प्रदर्शन को लेकर जब कपिल देव (Kapil Dev) से सवाल किया गया तो स्पष्ट तौर पर ये बात साफ कर दी है कि जिस तरह की फॉर्म में कोहली हैं उन्हें टी20 क्रिकेट से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है. इसके बारे में उन्होंने कुछ कारण भी बताए हैं.

विराट को क्यों टी20 से ड्रॉप नहीं किया जा सकता- Kapil Dev

 Virat Kohli T20 Career

दरअसल कपिल देव ने हाल ही में एबीपी न्यूज से इस बारे में बातचीत करते हुए कहा,

'जब टेस्ट क्रिकेट के दूसरे सबसे बेस्ट गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन को टीम से बाहर किया जा सकता है तो टी20 क्रिकेट में विराट को क्यों नहीं किया जा सकता.'

हालांकि पूर्व विश्व कप विजेता ने ये बयान कोहली के मौजूदा फॉर्म को देखते हुए दिया है.

1983 में टीम इंडिया को पहला वर्ल्ड कप जिताने वाले पूर्व कप्तान (Kapil Dev) ने इस सिलसिले में आगे बात करते हुए,

'मैं चाहता हूं विराट रन बनाएं. लेकिन, उन्होंने बीते समय में वैसा प्रदर्शन नहीं किया है जैसा हम देखते आए हैं. विराट ने अपने खेल से नाम बनाया है. अगर वह रन नहीं बनाते तो हम दूसरे यंग खिलाड़ियों को बाहर नहीं रख सकते. मैं चाहता हूं कि खिलाड़ियों के बीच कॉम्पिटिशन हो, यह टीम के लिए अच्छा है.'

विंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में कोहली के शामिल होने पर मंडरा रहा है खतरा

Virat Kohli

फिलहाल इन दिनों कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में अलग-अलग दावे किए जा रहे हैं. ऐसी खबरें सामने आ रही हैं कि यदि कोहली इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे और तीसरे टी20 मैच में रन बनाने में नाकाम साबित होते हैं तो भारतीय टी20 टीम से उनका पत्ता कट सकता है. क्योंकि उनके बीते सालभर के प्रदर्शन पर नजर दौड़ाएं तो उन्होंने निराशा के अलावा कुछ भी नहीं दिया है.

वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए अभी भारतीय टीम की घोषणा नहीं हुई है. ऐसे में अगर इंग्लैंड के खिलाफ कोहली फ्लॉप होते हैं तो उन्हें इस सीरीज में भी ड्रॉफ किया जा सकता है. ऐसे में अब कपिल देव (Kapil Dev) की ओर से इस तरह का बयान आना कई संकेतों को स्पष्ट करता है.

kapil dev