"अभी बहुत खामियां हैं", टीम इंडिया की लगातार 2 जीत से भी खुश नहीं हैं कपिल देव, गिनाई भारतीय खिलाड़ियों की गलतियां

Published - 28 Oct 2022, 12:22 PM

Kapil Dev on Team India mistakes in t20 world cup 2022

Kapil Dev: भारतीय क्रिकेट टीम ने आईसीसी T20 वर्ल्डकप 2022 में शानदार शुरुआत की है. उन्होंने अपने पहले मैच में पाकिस्तान और दूसरे मुकाबले में नीदरलैंड्स को 56 रनों से बड़ी मात दी है. जिसके बाद भारत ग्रुप 2 में 4 पॉइंट्स के साथ शीर्ष पर है.

वहीं अगर अब भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 30 अक्टूबर को जीत जाती है, तो वह लगभग सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर जाएंगे. हालांकि इतने ज़बरदस्त प्रदर्शन के बाद भी पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर और वर्ल्डकप विनर कपिल देव (Kapil Dev) टीम के प्रदर्शन से इतने खुश नहीं हैं. उन्होंने टीम की परफॉर्मेंस को देख कर बड़ी चेतावनी दी है.

Kapil Dev ने टीम इंडिया को लेकर दिया बड़ा बयान

Kapil Dev

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और 1983 के विश्वकप विजेता कपिल देव ने टीम इंडिया के इतने लाजवाब प्रदर्शन के बाद भी अपनी चिंता ज़ाहिर की है. उन्होंने बताया कि टीम की गेंदबाज़ी में अभी भी कहीं ना कहीं कमी है. कपिल देव (Kapil Dev) ने एबीपी से बातचीत करते हुए कहा कि,

"गेंदबाजी बेहतर हो गई है. बल्लेबाजी में, मुझे लगा कि भारत अधिक रन बना सकता था. लेकिन अंतिम 10 ओवरों में, 100 से अधिक रन बनाकर उन्होंने हिसाब बराबर कर दिया. देखिए, ऑस्ट्रेलिया में मैदान बड़े हैं और इसलिए, स्पिनरों को थोड़ा फायदा मिल रहा है. मैं अब भी कहूंगा कि अभी भी हमारे पास गेंदबाजी की कमी है."

उन्होंने इस सिलसिले में आगे बात करते हुए कहा,

"नीदरलैंड जैसी टीम के खिलाफ आपके पास उचित योजना होनी चाहिए कि लाइन और लेंथ के मामले में कहां गेंदबाजी करनी है. सबसे बड़ी बात यह है कि इस तरह के मैचों में नो बॉल या वाइड नहीं होना चाहिए क्योंकि आप अभ्यास कर रहे हैं और मैच जीतने की भी जरूरत है. तो कुल मिलाकर मैं कहूंगा कि गेंदबाजी अच्छी थी लेकिन फिर भी कुछ खामियां नजर आ रही थीं."

"यह टीम किसी भी टोटल का पीछा कर सकती है"

Suryakumar Yadav-Virat Kohli

कपिल देव (Kapil Dev) ने आगे अपने बयान में इस बात का भी ज़िक्र किया कि टीम इंडिया की बल्लेबाज़ी ज़बरदस्त है. उन्होंने कहा कि अगर विराट कोहली पूरे 20 ओवर बल्लेबाज़ी करते हैं तो, यह भारतीय टीम किसी भी लक्ष्य को सफलतापूर्वक हासिल कर सकती है. साथ ही उन्होंने सूर्यकुमार यादव की भी जमकर प्रशंसा की है. कपिल ने कहा कि,

"सूर्यकुमार यादव ने वास्तव में इस टीम में अपने मौके को अच्छी तरह से भुनाया है। इतनी जल्दी रन बनाने के लिए, उनकी और अधिक प्रशंसा की जानी चाहिए। रोहित शर्मा थोड़ा और कॉम्पैक्ट हों, और राहुल को भी कुछ रन बनाने चाहिए . विराट कोहली एंकर की भूमिका निभा सकते हैं क्योंकि वह अपनी पारी को तेज कर सकते हैं, लेकिन अगर उसे पूरे 20 ओवर में खेलने का मौका मिलता है, तो यह टीम किसी भी टोटल का पीछा कर सकती है."

उन्होंने (Kapil Dev) आगे कहा कि,

"पिछले 1-2 वर्षों में, वह वह खिलाड़ी था जिसे खोजने के लिए हम संघर्ष कर रहे थे - कौन है हमारे लिए नंबर 4 के बल्लेबा?बहुत खिलाड़ी हैं लेकिन उस तरह के दावेदार नहीं थे जैसे हमें सूर्यकुमार में मिले हैं. "