"ये सभी खिलाड़ी 'C' है", Kapil Dev ने टीम इंडिया की आलोचना में पार की सारी हदें, लाइव टीवी पर दे डाला ऐसा बयान
Published - 11 Nov 2022, 01:07 PM

Table of Contents
टीम इंडिया को इग्लैंड के हाथों मिली 10 विकेट से करारी हार के बाद 1983 में पहली बार विश्व कप जिताने वाले पूर्व कप्तान कपिल देव (Kapil Dev) ने अपनी नाराजगी इस हद तक व्यक्त कर दी कि उन्होंने भारतीय टीम के खिलाड़ियो को आढ़े हाथ ले लिया हैं। कपिल को अक्सर सोशल मीडिया पर बेबाक अंदाज में बयान देते हुए देखा जाता हैं। वही उन्होंने इस बार टीम इंडिया को निशाना बनाते हुए एक अटपटा बयान दे दिया हैं। क्या है इससे जुड़ी पूरी खबर आइये जानते हैं।
Kapil Dev ने भारत को चौकर्स करार किया
पूर्व कप्तान कपिल देव (Kapil Dev) ने पूरे टी 20 विश्व कप में अपने बयानो से दूरी बना रखी थी। लेकिन 10 विकेट की शर्मनाक हार के बाद टूर्नामेंट से भारत की हार ने कपिल को इस हद तक निराश किया कि उन्होंने टीम इंडिया को चोकर्स तक कह दिया हैं। पिछले 9 वर्षों में आईसीसी टूर्नामेंटों में भारत का रिकॉर्ड को देखते हुए, कपिल ने कहा कि इस टीम ने कुछ बड़ी श्रृंखला जीतकर देश को खूब प्रसिध्दि दिलाई है, लेकिन ये सच है कि यह टीम आईसीसी टूर्नामेंटों में हमेशा हार कर बाहर हो जाती है, यह बेहद चिंताजनक है।
कपिल देव (Kapil Dev) ने एबीपी न्यूज से बातचीत करते हुए कहा कि,
"देखिए, अब जब मैच खत्म हो गया है, तो यह अनुचित है कि हमें भारतीय टीम पर इतना कड़ा प्रहार करना चाहिए। हां, वे अच्छा नहीं खेले और आलोचना जायज है। लेकिन जहां तक आज के मैच की बात है, तो हम बस इतना ही कह सकते हैं कि इंग्लैंड ने पिच को बेहतर ढंग से पढ़ा और बेहतर क्रिकेट खेला।
"मैं विवरण में नहीं रहूंगा और उन्हें कोसने में पूरी तरह से बाहर नहीं जाऊंगा क्योंकि ये वही खिलाड़ी हैं जिन्होंने हमें अतीत में बहुत सम्मान दिया है लेकिन हां, वे चोकर्स हैं इस बात से कोई इंकार नहीं है - इतने करीब आने के बाद उनका दम घुटता है। मैं समझ गया लेकिन मैं फिर भी कहूंगा कि टीम को आगे देखने की जरूरत है। युवा खिलाड़ियों के आगे आने और जिम्मदारी संभालने का समय आ गया है। ”
"टीम इंडिया ने अच्छी गेंदबाजी नहीं की" - कपिल देव
इग्लैंड ने भारत को सेमीफाइनल मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का मौका दिया था। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए इग्लैंड के सामने 169 रनो का लक्ष्य रखा। वहीं इग्लैंड टीम ने बिना विकेट खोए आसानी से लक्ष्य को महज 16 ओवरो में हासिल किया। वहींं कपिल देव (Kapil Dev) ने इग्लैंड से मिली हार के बाद आगे कहा कि,
"हम जितने भी आंकड़े और भविष्यवाणियां लेकर आए हैं, वे सभी गलत साबित हुए हैं। इंग्लैंड ने अपने अधिकार पर मुहर लगाई और स्वच्छ टी 20 क्रिकेट का प्रदर्शन किया, जिसे हम शायद ही कभी देखते हैं। सेमीफाइनल में इतनी बड़ी जीत दुर्लभ है, लेकिन इसका पूरा श्रेय इंग्लैंड को जाता है। जिस तरह से। भारत ने शुरुआत में गेंद को घुमाया लेकिन बाहर फेंक दिया। और अगर पहले 2 ओवर में 20 रन बनाए जाते हैं, तो गेंदबाजों की लय टूट जाती है। भारतीय गेंदबाजों ने इंग्लैंड के बल्लेबाजो को रूम दिया और उनके बल्लेबाजों ने पूरा फायदा उठाया। "
भुवी ने Kapil Dev को किया निराश
सेमीफाइनल में की खराब गेंदबाजी की वजह से कपिल देव (Kapil Dev) ने गेंदबाजो की जमकर क्लास ली। वही उनके निशाने पर इस दौरान टीम इंडिया के अनुभवी गेंदबाज भुवनेश्वर आए। उन्होंने भुवी को जमकर खरी खोटी सुनाते हुए कहा कि,
"मैं यह नहीं कह रहा हूं कि भुवनेश्वर कुमार खराब गेंदबाज हैं लेकिन उनकी लाइन और लेंथ औसत थी। आम तौर पर, आप कहेंगे कि 170 एक बराबर कुल है लेकिन फिर आपके गेंदबाजों को लक्ष्य सेट और पिच के अनुसार गेंदबाजी करनी होगी। धीमी गति के बाद शुरुआत में हम ठीक हुए लेकिन उस गेंदबाजी से ऐसा कभी नहीं लगा कि हम इंग्लैंड को रोक सकते हैं।"