"ऐसे कितने आए और गए...", कपिल देव ने शुभमन गिल के खिलाफ उगला जहर, सचिन-विराट से तुलना कर दिया बेतुका बयान

author-image
Nishant Kumar
New Update
कपिल देव ने शुभमन गिल के खिलाफ उगला जहर, सचिन-विराट से तुलना कर दिया बेतुका बयान

इस साल इंटरनेशनल क्रिकेट हो या आईपीएल हर जगह शुभमन गिल का ही बल्ला चला है. गिल ने इस साल अब तक 9 शतक लगाए हैं। 6 इंटरनेशनल तो 3 शतक आईपीएल 2023 में में निकले हैं। आईपीएल 2023 में अब तक गिल ने 16 मैचों में 851 रन बनाए हैं। वह विराट कोहली और जोस बटलर के बाद यह आंकड़ा छूने वाले तीसरे बल्लेबाज हैं।

हालांकि इस बेहतरीन प्रदर्शन के बावजूद पूर्व विश्व कप विजेता कप्तान कपिल देव शुभमन गिल से संतुष्ट नहीं हैं. कपिल ने गिल को लेकर ऐसा बयान दिया जिसे सुनकर आप हैरान रह जाएंगे। आइए आपको बताते हैं उन्होंने क्या कहा...

कपिल देव ने कहा

publive-image

पूर्व भारतीय कप्तान कपिला देव ने एक न्यूज चैनल से बात की। इस दौरान कपिल ने शुभमन गिल के बारे में बात की। कपिल देव ने कहा, "सुनील गावस्कर आए, सचिन तेंदुलकर आए, फिर राहुल द्रविड़, वीवीएस लक्ष्मण, वीरेंद्र सहवाग और विराट कोहली चमके। गिल जिस तरह से बल्लेबाजी कर रहे हैं, उससे लगता है कि वह इन खिलाड़ियों के नक्शेकदम पर चल रहे हैं। लेकिन मैं उसके बारे में बड़े-बड़े दावे करने से पहले उसे एक सीजन और देना चाहूंगा।

उनमें प्रतिभा है लेकिन अभी बड़े खिलाड़ियों से उनकी तुलना नहीं होगी। उन्हें एक और सीजन में ऐसा प्रदर्शन करना चाहिए ताकि हम कह सकें कि गावस्कर, सचिन और कोहली के बाद वह हैं। गेंदबाजों को एक या दो अच्छे सीजन के बाद आपकी ताकत और कमजोरियों का पता चल जाता है। लेकिन अगर उसके पास तीन या चार सीजन अच्छे हैं तो हम कह सकते हैं कि वह वास्तव में महान है।

सूर्यकुमार यादव की तारीफ करी

publive-image

कपिल देव ने आगे कहा, 'शुभमन गिल अभी अच्छे दौर में हैं. हमें देखना होगा कि वह इस तरह का प्रदर्शन कब तक जारी रख पाते हैं. " . सूर्यकुमार यादव को ही देख लीजिए। शानदार सीजन के बाद उन्हें तीन गोल्डन डक मिले। हालांकि उन्होंने जोरदार वापसी की। आप ऐसे खिलाड़ियों को बहुत ऊंचा आंकते हैं।

"मैं यह देखने के लिए उत्सुक हूं कि जब गिल का अच्छा प्रदर्शन खत्म होगा तो वह वापसी कैसे करेंगे? उसके पास सभी गुण हैं। उनकी सबसे बड़ी ताकत यह है कि वह चौका नहीं लगाने पर भी घबराते नहीं हैं। वह हर तरह के शॉट मारने की क्षमता रखते हैं।"

कपिल देव ने विनोद कांबली का उदाहरण देते हुए कहा

publive-image

साथ ही विनोद कमली का उदाहरण देखकर पूर्व क्रिकेटर ने कहा, 'मुझे गलत मत समझिए. मुझे उनकी काबिलियत पर कोई शक नहीं है. लेकिन मैं बिना किसी तुलना के एक क्रिकेटर का जिक्र करना चाहूंगा, जिनका नाम विनोद कांबली है. शुरुआत अच्छी रही लेकिन फिर पटरी से उतर गई। ऐसे में अब गिल के सामने सबसे बड़ा सवाल यही होगा कि क्या वह खुद को ठीक से संभाल पाएंगे? छोटी उम्र वह इसका सामना कैसे करेगा?

गिल की तुलना सचिन-कोहली से की जा रही

आपको बता दें कि शुभमन गिल के प्रदर्शन को देखकर भारतीय प्रशंसकों ने उनकी तुलना सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली से करनी शुरू कर दी है। ऐसे में कपिल देव ने जो बयान दिया है.उससे भारतीय फैंस को झटका लग सकता है।

ये भी पढ़ें :BCCI ने किया वर्ल्ड कप 2023 के शेड्यूल का ऐलान, इन 12 शहरों में खेले जाएंगे मैच, जानिए कब और कहां होगी भारत-पाकिस्तान की भिड़ंत

Virat Kohli sachin tendulkar सचिन तेंदुलकर विराट कोहली kapil dev शुभमन गिल कपिल देव shubman gill