'संजू सैमसन 1-2 मैच में स्कोर करते हैं फिर फेल हो जाते हैं', कपिल देव ने बताया क्यों नहीं मिल रही सैमसन को टीम इंडिया में जगह

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Sanju Samson - Team India

राजस्थान रॉयल्स के कप्तान और टीम इंडिया के खिलाड़ी संजू सैमसन (Sanju Samson) को लेकर पूर्व विश्व कप विजेता कप्तान और ऑलराउंडर कपिल देव ने नाराजगी जताई है। संजू सैमसन पर भड़कते हुए कपिल देव ने बड़ा बयान दिया है। कपिल देव ने कहा कि वो संजू सैमसन से खासतौर पर नाखुश हैं। कपिल के मुताबिक वह संजू सैमसन के टैलेंट के मुताबिक परफॉर्म नहीं कर पाए हैं। आइए जानते हैं कि हरियाणा हरिकेन का संजू को लेकर और क्या कहना है।

SANJU SAMSON पर फूटा हरियाणा हरिकेन का गुस्सा

Haryana Hurricane rages on SANJU SAMSON Haryana Hurricane rages on SANJU SAMSON

हरियाणा हरिकेन के नाम से मशहूर टीम इंडिया के पूर्व कप्तान कपिल देव (Kapil Dev) अपने बेबाक बयानों के लिए जाने जाते हैं। कई मौकों पर उन्हें खिलाड़ियों को लेकर बेबाक टिप्पणी देते हुए नजर आते हैं। वहीं, हाल ही में उन्होंने संजू सैमसन पर भड़कते हुए बड़ा बयान दिया है। दरअसल, साउथ अफ्रीका के खिलाफ जारी टी20 सीरीज में तीन विकेटकीपर बल्लेबाजों को शामिल किया गया है इशान किशन, ऋषभ पन्त और दिनेश कार्तिक।

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चल रही टी20 सीरीज में संजू सैमसन को मौका भी नहीं मिला। इस सीरीज के कुछ समय बाद टीम इंडिया को टी20 वर्ल्ड कप खेलना है। ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि इन विकेटकीपर-बल्लेबाजों में से किसे इस टूर्नामेंट में जगह मिलती है। टीम इंडिया में विकेटकीपर की दावेदारी पर बात करते हुए कपिल देव ने कहा कि संजू सैमसन के पास काफी टैलेंट है लेकिन वह 1-2 मैचों में रन बनाते हैं, उसके बाद फेल हो जाते हैं। कपिल ने कहा,

 'सच कहूं तो, अगर मुझे कार्तिक, इशान और सैमसन के बीच एक बेहतर विकेटकीपर चुनना है, तो मैं कहूंगा कि वे लगभग एक ही स्तर पर हैं। मैं यह नहीं कह सकता कि बहुत अंतर है। लेकिन बल्लेबाजी के मामले में हर कोई एक दूसरे से बेहतर है। एक निश्चित दिन में तीनों अपने दम पर भारत के लिए मैच जीत सकते हैं। अगर आप ऋद्धिमान साहा की बात करें तो मैं कहूंगा कि वह तीनों से एक बेहतर बल्लेबाज है। मैं संजू सैमसन से बेहद नाराज हूं। वह इतना प्रतिभाशाली है लेकिन वह 1-2 मैचों में स्कोर करता है और फिर असफल हो जाता है। कोई निरंतरता नहीं है।'

ऐसा रहा था SANJU SAMSON का आईपीएल प्रदर्शन

Aakash Chopra on Sanju Samson ahead of ipl 2022 qualifier 2

अगर संजू सैमसन (Sanju Samson) के आईपीएल 2022 के प्रदर्शन की बात करें तो, उन्होंने अपने बल्ले से टीम के लिए शानदार परफ़ॉर्म किया। संजू ने बाकी सभी विकेटकीपर खिलाड़ियों से ज्यादा रन बनायें हैं। आईपीएल 2022 में रिद्धिमान साहा ने 317, दिनेश कार्तिक ने 330, ऋषभ पंत ने 340, ईशान किशन ने 418 और संजू सैमसन ने 458 रन बनाए हैं। इसके अलावा संजू की अगुवाई में राजस्थान रॉयल्स फाइनल तक पहुँच गई थी, लेकिन उस मैच में टीम को गुजरात टाइटंस के हाथों हार का सामना करना पड़ा।

team india kapil dev Sanju Samson