"जल्द खत्म हो जाएगा ODI क्रिकेट...", कपिल देव ने कर डाली बड़ी भविष्यवाणी, ICC से भी की खास अपील

author-image
Shivam Rajvanshi
New Update
इन 5 भारतीय खिलाड़ियों को भारत सरकार ने दी सरकारी नौकरी, नंबर-3 पर है चौंकाने वाला नाम

Kapil Dev: खिलाड़ियों के द्वारा कम उम्र में बिजी शेड्यूल के चलते संन्यास लिए जाने के बाद से ही वनडे क्रिकेट को पर कई सवाल उठ रहे है. कई दिग्गजों का मानना है कि 50 ओवर फॉर्मेट काफी लंबा हो जाता है जबकि कुछ विशेषज्ञों ने इसको आईसीसी टूर्नामेंट तक सीमित रखने का सुझाव दिया है. ऐसे में विश्व विजेता कप्तान कपिल देव (Kapil Dev) ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) से वनडे और टेस्ट क्रिकेट में भविष्य के बारे में अपनी बात कही है.

टी20 क्रिकेट की लोकप्रियता के बाद वनडे और टेस्ट  पर बड़ा असर पड़ा है. हाल ही में ज्यादातर देश भी टी20 क्रिकेट को ही प्राथमिकता देते हुए नज़र आ रहे है जिसमें सबसे नया नाम साउथ अफ्रीका क्रिकेट का है. ऐसे में कपिल देव (Kapil Dev) के अनुसार वनडे और टेस्ट फॉर्मेट को बचाने के लिए समय देना होगा.

Kapil Dev ने आईसीसी से की खास अपील

Kapil Dev

टी20 फॉर्मेट में आज कल फ्रेंचाइजी क्रिकेट की लोकप्रियता बढ़ती जा रही है. ऐसे में वनडे और टेस्ट क्रिकेट के लिए एक बड़ा सवाल यह खड़ा हो गया है की क्या आने वाले सालों में दोनों ही फॉर्मेट अपने नाम को टी20 के मुकाबले में रख पाएंगे या नहीं.

ऐसे में पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव (Kapil Dev) ने भी इस बहस में अपनी बात रखते हुए कहा कि आईसीसी को दोनों ही फॉर्मेट के भविष्य के लिए कुछ करना होगा. उन्होंने कहा,

"मुझे लगता है कि यह 50 ओवर फॉर्मेट जल्द ही खत्म हो जाएगा. आईसीसी की एक बड़ी जिम्मेदारी है कि कैसे वनडे क्रिकेट को बचाए. यह यूरोप में फुटबॉल की तरह चल रहा है. वे प्रत्येक देश के खिलाफ नहीं खेलते हैं. यह चार साल में विश्व कप के रूप में एक बार होता है. क्या हमारे पास विश्व कप और बाकी समय क्लब (टी20 फ्रेंचाइजी) क्रिकेट खेलने का है?"

क्या आईसीसी इवेंट्स में ही दिखेगा वनडे?

publive-image

टी20 क्रिकेट के फ्रेंचाइजी प्रारूप के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए कल यानि 15 अगस्त को भारतीय स्वतंत्रता दिवस मनाते हुए उन्होंने भारत-ऑस्ट्रेलिया रणनीतिक एलाइंस डिनर में यह बात कही. उन्होंने कहा की आने वाले समय में दक्षिण अफ्रीका और संयुक्त अरब अमीरात की अपनी टी20 लीग देखने को मिलेगी जिसकी वजह से उन्हें डर है की वनडे क्रिकेट सिर्फ वर्ल्ड कप तक ही सीमित ना रह जाये. उन्होंने आगे कहा,

"इसी तरह, क्या क्रिकेटर अंतत: मुख्य रूप से आईपीएल या बिग बैश या ऐसी ही कुछ लीग में खेल रहे होंगे? इसलिए आईसीसी को इसमें और ध्यान देना चाहिए ताकि वनडे क्रिकेट, टेस्ट मैच क्रिकेट के अस्तित्व को सुनिश्चित रखा जा सके."

टी20 क्रिकेट लीग का बढ़ रहा है दबदबा

अगले साल यानि 2023 में जनवरी और फरवरी महीने में होने वाली दक्षिण अफ्रीका नयी नवेली टी20 लीग (सीएसए टी20)का सीधा मुकाबला यूएई की इंटरनेशनल लीग टी20 (आईएलटी20) से होगा, इसके अलावा आपको इस दौरान आस्ट्रेलिया की बिग बैश लीग (बीबीएल) और बांग्लादेश की बांग्लादेश प्रीमियर लीग (बीपीएल) भी संचलित होती दिखाई देंगी.

icc kapil dev International Cricket ODI Cricket