"उनकी जितनी तारीफ करो कम है", Dinesh Karthik के कमबैक करने पर मुरीद हुए पूर्व भारतीय कप्तान

author-image
Mohit Kumar
New Update
Dinesh Karthik - Team India

भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने 37 वर्ष की उम्र में इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी कर मिसाल कायम की है। जिस उम्र में खिलाड़ी अपने करियर का अंत कर सन्यास लेने का विचार करते हैं, उस पड़ाव पर कार्तिक ने कमबैक का हौसला दिखाते हुए सभी को चौंका दिया है। आईपीएल 2022 में लाजवाब प्रदर्शन करने के बूते पर उन्हें 3 साल बाद टीम इंडिया में वापसी करने का मौका मिला है। भारत को पहला विश्वकप जिताने वाले कपिल देव भी इन दिनों दिनेश कार्तिक के मुरीद हो गए हैं।

Dinesh Karthik ने साल 2004 में किया था डेब्यू

Dinesh Karthik: The Metamorphosis Man

दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अपना पदार्पण साल 2004 में किया था। वे भारत की 2007 टी20 विश्व कप विजेता टीम का हिस्सा थे लेकिन उसके बाद वह टीम से अंदर और बाहर होने का सिलसिला जारी रहा। महेंद्र सिंह धोनी विकेटकीपर के तौर पर पहली पसंद और भारतीय कप्तान होने के कारण कार्तिक टीम में अपनी जगह पक्की नहीं कर पाए।

लेकिन इन सबके बवाजूद कार्तिक ने अपने कदम पीछे नहीं हटाए और भारतीय टीम में एक बार फिर अपनी जगह बनाई, जिसको लेकर कपिल देव ने कहा,

"इस बार उसने इतना अच्छा प्रदर्शन किया है कि उसने चयनकर्ताओं को यह सोचने पर मजबूर कर दिया है कि 'देखो, तुम मुझे अनदेखा नहीं कर सकते'। ऋषभ पंत युवा हैं, उनके पास काफी क्रिकेट है। दिनेश कार्तिक के पास अनुभव और प्रदर्शन है, इसलिए मैं कहूंगा कि उनके लिए कोई तारीफ ही काफी नहीं है।"

कपिल देव ने एमएस धोनी से की Dinesh Karthik की तुलना

Haven't seen him get angry': Dinesh Karthik recalls 2004 India A tour when he first played with MS Dhoni | Cricket - Hindustan Times

इसके साथ ही कपिल देव ने कहा कि इतने सालों तक उसी जुनून के साथ खेलना जारी रखना आसान नहीं है क्योंकि उन्होंने जोर देकर कहा कि कार्तिक ने एमएस धोनी से पहले ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया था, जिन्होंने 2020 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था।

“वह एमएस धोनी से पहले भी क्रिकेट खेल रहा है। धोनी को रिटायर हुए 2 साल हो चुके हैं लेकिन अब भी कार्तिक ने अपने मोटिवेशन लेवल को ऊंचा रखा है और इतने सालों के बाद उसी जुनून और दिल से खेल को प्यार करना आसान नहीं है। अगर कंसिस्टेंसी की बात करें तो दिनेश कार्तिक इन सबसे आगे हैं। चाहे वह कितनी भी गेंदों का सामना करे - 20, 10, या 15, वह हमेशा अच्छा प्रदर्शन करता है, जैसा कि हमने आईपीएल में देखा था।"

MS Dhoni kapil dev Dinesh Karthik Dinesh Karthik latest news Dinesh Karthik news