'आप 50% भी अपने पिता की तरह बन गए...' कपिल देव ने अर्जुन तेंदवकर को दी ये बड़ी सलाह

author-image
Shilpi Sharma
New Update
Kapil dev advice for son arjun if you can become even 50 percent like your father

Kapil Dev: अर्जुन तेंदुलकर को इस सीजन आईपीएल 2022 में डेब्यू करते हुए देखना फैंस के लिए एकमात्र चाहत रह गई. कई मुकाबलों में डेब्यू के कयास लगाए गए लेकिन, उन्हें इसका मौका नहीं मिला. टीम मैनेजमेंट के इस फैसले से फैंस काफी नाराज भी नजर आए. पिछले 2 साल से वो मुंबई इंडियंस का हिस्सा हैं लेकिन, अभी तक उन्हें एक भी मैच में शामिल नहीं किया गया. उन्हें मेगा ऑक्शन में फ्रेंचाइजी ने 30 लाख रुपये में खरीदा था और सिर्फ बेंच पर बिठाए रखा. अब अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) को कपिल देव (Kapil Dev) ने बड़ा सुझाव दिया है.

हमें अर्जुन को छोड़ देना चाहिए, इस वजह से पूर्व क्रिकेटर ने दी सलाह

 Kapil Dev on Arjun Tendulkar

इस साल मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2022 में ऋतिक शौकीन, कुमार कार्तिकेय सिंह, तिलक वर्मा जैसे कई युवा खिलाड़ियों को साबित करने का मौका दिया था. लेकिन, अर्जुन को हर मैच में नजरअंदाज कर दिया. जिसे लेकर अब तक सवाल खड़े होते रहे हैं. हाल ही में टीम के बॉलिंग कोच शेन बॉन्ड ने इसके पीछे की वजह के बारे में भी बताया था कि उन्हें डेब्यू के लिए अभी और क्या कुछ करने की जरूरत है.

अब इस पूरे मसले पर पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव (Kapil Dev) ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. उनका कहना है कि अर्जुन के नाम के पीछे तेंदुलकर लगा है यही वो बड़ा कारण है कि अर्जुन हमेशा ज्यादा दबाव महसूस करेंगे. सचिन तेंदुलकर ने जो उपलब्धियां हासिल की हैं, उसे पाना और करना आज के दौर में किसी भी खिलाड़ी के लिए आसान नहीं है.

इसलिए हमें अर्जुन को तो छोड़ देना चाहिए. पूर्व क्रिकेटर का ये भी कहना है कि अर्जुन की तुलना उनके पिता से नहीं की जानी चाहिए और उनकी उम्र को देखते हुए, इस युवा खिलाड़ी पर अतिरिक्त दबाव बनाने की जगह खुलकर खेलने देना चाहिए. ताकि वो अपने खेल का पूरी तरह से आनंद उठा सकें.

पिता से ना करें बेटे की तुलना

Don't compare son with father

हाल ही में एबीपी न्यूज से बातचीत करते हुए कपिल देव (Kapil Dev) ने कहा,

"हर कोई उसके (अर्जुन तेंदुलकर) बारे में क्यों बात कर रहा है? क्योंकि वह सचिन तेंदुलकर का बेटा है. उसे अपना क्रिकेट खेलने दें और सचिन से तुलना न करें. तेंदुलकर नाम होने के फायदे और नुकसान भी हैं. डॉन ब्रैडमैन के बेटे ने भी अपना सरनेम नाम बदल दिया था, क्योंकि वो दबाव को नहीं झेल सके थे. सभी को यही उम्मीद थी कि वो भी अपने पिता की तरह महान क्रिकेटर बनेंगे."

पूर्व क्रिकेटर ने अर्जुन को दिया खास सुझाव

 Kapil Dev Advice Arjun Tendulkar

इतना ही नहीं पूर्व भारतीय कप्तान Kapil Dev ने ये भी कहा,

"अर्जुन पर दबाव मत डालो. वो युवा खिलाड़ी हैं. जब उनके पिता महान सचिन तेंदुलकर हैं तो हम उससे कुछ भी कहने वाले कौन होते हैं? लेकिन मैं उन्हें एक सलाह जरूर देना चाहूंगा कि मैदान पर जाओ और क्रिकेट का पूरा मजा उठाओ. कुछ भी साबित करने की जरूरत नहीं है. अगर आप अपने पिता की तरह 50 प्रतिशत भी बन जाते हैं, तो इससे बेहतर कुछ नहीं है. जब तेंदुलकर का नाम आता है इसलिए हमारी उम्मीदें बढ़ जाती हैं. क्योंकि सचिन इतने महान थे."

इससे पहले शेन बॉन्ड ने अर्जन को लेकर कहा था उन्हें अभी अपने खेल में बहुत कुछ सुधार की जरूरत है. यदि वो ऐसा करने में सफल होते हैं तो उम्मीद है कि अगले साल वो मुंबई इंडियंस के लिए डेब्यू करेंगे.

kapil dev Arjun Tendulkar