बीते कुछ समय से टीम इंडिया के खिलाड़ियों का लगातार चोटिल होने का सिलसिला जारी है। टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह समेत कई खिलाड़ी बीते 1 साल में चोटिल रहे हैं। जिसके कारण उन्हें एशिया कप 2022 और टी20 विश्वकप 2022 से बाहर होना पड़ा था। ऐसे में नैशनल क्रिकेट अकादमी और बीसीसीआई को लेकर सवाल खड़े किए जा रहे हैं। इसी बीच अब भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव (Kapil Dev) ने इसको लेकर बयान दिया है। उन्होंने तेज गेंदबाजों के चोटिल होने को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया जारी की है।
भारतीय खिलाड़ियों के चोटिल होने पर भड़के Kapil Dev
दरअसल, टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा समेत कई दिग्गज खिलाड़ी चोटिल होने के कारण लंबे समय से क्रिकेट से दूर हैं। वहीं, स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या भी चोट के कारण कुछ समय के लिए क्रिकेट नहीं खेल पाए थे। पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव से हाल ही में खिलाड़ियों की चोटों के बारे में पूछे जाने पर करारा जवाब दिया है। उन्होंने (Kapil Dev) गल्फ न्यूज के साथ बातचीत करते हुए कहा है कि,
“अब साल में 10 महीने से ज्यादा खेल होता है। जितना अधिक आप खेलेंगे उतनी अधिक चोटें लगेंगी। क्रिकेट कोई साधारण खेल नहीं है। आपको एथलेटिक होना होगा। हर परिस्थिति में ढलना आसान नहीं है। इससे शरीर पर काफी असर पड़ता है और आप चोटिल होते हैं।”
Kapil Dev ने दी ये नसीहत
कपिल ने इन खिलाड़ियों को चोटिल होने से बचाने के लिए सलाह दी है। पूर्व कप्तान का मानना है कि,
“जितना अधिक आप नेट्स में गेंदबाजी करेंगे,आपकी मांसपेशियां उतनी ही अधिक विकसित होंगी। मुझे बताया गया है कि आज कल तेज गेंदबाजों को केवल 30 गेंदें करने की अनुमति है। यही कारण है। जब वे पेशेवर स्तर पर खेलने के लिए इतना तनाव लेते हैं तो शरीर पर असर पड़ता है। उन्हें किसी और चीज से ज्यादा गेंदबाजी करनी होती है।”
टीम इंडिया ने न्यूज़ीलैंड को एक बार फिर दी मात
इसी के साथ बता दें कि भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच तीन मैचों की एकदिसवसीय सीरीज जारी है। सीरीज के पहले दो मुकाबले जीत जाने के बाद टीम इंडिया ने सीरीज पर 2-0 से अजेय बढ़त बना ली है। वहीं, आखिरी और तीसरा मुकाबला मंगलवार यानी 24 जनवरी को खेला जाना है। इंदौर में होने वाले इस मैच में रोहित शर्मा एंड कंपनी का लक्ष्य श्रृंखला में कीवी टीम को वाइटवॉश करने का होगा। इस जीत से भारत आईसीसी वनडे रैंकिंग में नंबर 1 स्थान पर पहुंच जाएगा।
यह भी पढ़ें: विराट कोहली या सचिन तेंदुलकर? कौन है इस दौर का बेहतर खिलाड़ी, कपिल देव ने ऐसा जवाब देकर जीत लिया फैंस का दिल