Kapil Dev: भारत की पूर्व विश्व कप विजेता टीम के कप्तान कपिल देव अपने बेबाक अंदाज के लिए जाने जाते हैं। अक्सर वह ऐसे बयान दे देते हैं, जिसकी वजह से वह चर्चा में आ जाते हैं। हाल ही में आईपीएल 2023 के दौरान विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच हुई तीखी नोकझोंक को लेकर दिग्गज ने अपनी राय दी है। कपिल देव ने क्या कुछ इस मामले पर कहा है आइए आपको बताते हैं।
Kapil Dev ने दे डाला ऐसा बयान
मालूम हो कि आईपीएल 2023 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और लखनऊ सुपर जाइंट्स के बीच मैच खेला गया था। मैच के दौरान कोहली और तेज गेंदबाज नवीन-उल-हक के बीच काफी बहस हुई। इसके बाद मैच खत्म होने के बाद हाथ मिलाने के दौरान एक बार फिर दोनों के बीच जुबानी जंग देखने को मिली।
इस दौरान मामला इतना बढ़ गया कि एलएसजी के मेंटर गौतम गंभीर भी इस बहस में शामिल हो गए। इस दौरान गौतम गंभीर और विराट कोहली के बीच तीखी बहस हो जाती है। अब इस मामले पर कपिल देव (Kapil Dev)ने अपनी राय दी है। साथ ही बीसीसीआई को भी सलाह दी है.
कपिल देव ने कहा
एक न्यूज चैनल से बात करते हुए कपिल देव (Kapil Dev)ने कहा,
"बीसीसीआई को खिलाड़ियों को अच्छा नागरिक बनने के लिए भी तैयार करना होगा। आईपीएल में गौतम गंभीर और विराट कोहली के बीच जो हुआ वो मेरे लिए दुखद था। दो सबसे महत्वपूर्ण लोग - दुनिया के शीर्ष बल्लेबाजों में से एक विराट कोहली और सांसद गंभीर इस तरह का व्यवहार कैसे कर सकते हैं? हालांकि, पेले से लेकर डॉन ब्रैडमैन तक खिलाड़ी अपना आपा खो देते हैं।"
विराट कोहली से लड़ाई के बाद गंभीर ने किया अपना बचाव
आपको बता दें कि विराट कोहली के साथ हुई इस तीखी बहस के बाद गौतम गंभीर ने अपना पक्ष रखा था। उन्होंने एक चैनल को इंटरव्यू देते हुए कहा कि,
"क्रिकेट के मैदान पर पहले भी मेरे झगड़े हुए हैं लेकिन मैंने हमेशा उस लड़ाई या बहस को क्रिकेट के मैदान तक ही सीमित रखा है। दो लोगों के बीच की बहस मैदान तक ही सीमित रहनी चाहिए।" "टीआरपी के लिए बहुत सी चीजें हुईं और कई को इंटरव्यू के लिए बुलाया गया। दो लोगों के बीच जो कुछ भी होता है उसे समझाने की जरूरत नहीं है। यह क्रिकेट के मैदान पर हुआ, मैदान के बाहर नहीं।"
गौरतलब है कि आईपीएल 2023 के दौरान हुई इस बहस पर बीसीसीआई ने सख्त कार्रवाई की थी। बीसीसीआई ने विराट कोहली और गौतम गंभीर दोनों पर मैच फीस का 100% जुर्माना लगाया था। इसके अलावा अफगानिस्तान के तेज गेंदबाज नवीन-उल-हक पर मैच फीस का 50% जुर्माना लगाया गया।
ये भी पढ़ें : 6,6,6,4,4,4… देवधर ट्रॉफी में मयंक अग्रवाल के बल्ले ने उगली आग, गेंदबाजों की कुटाई कर जड़े 278 रन