"बहुत शर्म की बात है, कोहली को देखो", रोहित शर्मा के मोटापे को लेकर कपिल देव दे बैठे विवादित बयान, विराट से सीखने की दी सलाह

author-image
Lokesh Sharma
New Update
"बहुत शर्म की बात है, कोहली को देखो", रोहित शर्मा के मोटापे को लेकर कपिल देव दे बैठे विवादित बयान, विराट से सीखने की दी सलाह

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलियाई टीम की हालत खस्ता हो गई है। भारत ने इस सीरीज में 2-0 की अजय बढ़त हासिल कर ली है। वहीं भारत को विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में प्रवेश करने के लिए एक और जीत का इंतजार है। इस सीरीज का तीसरा मुकाबला इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैचे के शुरू होने से पहले कमाल की फॉर्म में चल रहे रोहित शर्मा को अपनी फिटनेस को लेकर आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है।

इस लिस्ट में भारतीय टीम को 1983 विश्व कप जीताने वाले पूर्व कप्तान कपिल देव भी शामिल हो गए है। उन्होंने रोहित की खराब फिटनेस को लेकर सवालिया निशान खड़े किए है। इसी कड़ी में उन्होंने रोहित को लेकर एक विवादित या यूं कहे अजीबो गरीब बयान दिया है।

कपिल देव ने Rohit Sharma को लेकर दिया आपत्तिजनक बयान

Ind Vs Aus: 'हम पैनिक कर गए थे…', रोहित ने बताया कैसे एक बातचीत ने पूरे मैच को पलट दिया - rohit sharma reveals team india strategy in delhi test third day

भारतीय टीम के कप्तान रोहित (Rohit Sharma) बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में अपने बल्ले से कहर बरपा रहे है। जहां पूरी टीम दोनों मैच के दौरान क्रीज पर बल्ले से संघर्ष करती रही। वहीं हिटमैन ने अपने बल्ले से कंगारू गेंदबाजो की जमकर खबर ली। इसी कड़ी में टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज कप्तान कपिल देव ने उनकी फिटनेस को लेकर एक बड़ा विवादित बयान दिया है। कपिल ने एक चैनल से बातचीत करते हुए कहा कि,

"फिट रहना बेहद जरूरी है. एक कप्तान के लिए तो खासतौर पर। ये शर्म की बात है अगर आप फिट नहीं हो। रोहित शर्मा को इसपर काफी मेहनत करनी चाहिए। वो शानदार बल्लेबा हैं लेकिन जब उनकी फिटनेस की बात करते हैं तो उनका वजन ज्यादा दिखाई देता है। कम से कम टीवी पर तो वो ऐसे ही दिखाई देते हैं। हां ये सच है कि टीवी पर और सामने कोई इंसान अलग-अलग नजर आता है. वो अच्छे प्लेयर हैं, कमाल कप्तान हैं लेकिन उन्हें फिट होना चाहिए. विराट को देखिए। जब आप विराट को देखते हैं तो कहते हैं कि ये है फिटनेस।"

कपिल ने पंत को लेकर भी दिया था बयान

Former India captain Kapil Dev slammed Rishabh Pant after his car accident | कपिल देव ने लगाई पंत की क्लास, घातक कार एक्सीडेंट पर कह दी ऐसी बात - India TV Hindi

इससे पहले भी कपिल देव सोशल मीडिया पर ऋषभ पंत को लेकर एक अजोबो गरीब बयान देते हुए दिखाई दिए थे। जहां उन्होंने पंत को थप्पड़ मारने की बात तक कह दी थी। वहीं उन्होंने बयान देते हुए पंत को ड्राइवर रखने की सलाह भी दी थी। हालांकि, रोहित शर्मा के केस में उनका यह स्टेटमेंट गलत साबित होती हुई दिखाई दे रही है। बेशक रोहित (Rohit Sharma ) की फिटनेस कोहली और अन्य खिलाड़ियों की तरह नहीं है ।

लेकिन, वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बल्ले से गजब का खेल दिखा रहे है। उन्होंने पहली पारी में लड़खड़ाती हुई भारतीय पारी को अपने शतक से संभाला था। जिसमें भारत को पारी और 132 रनों से बहुत बड़ी जीत मिली थी। इस मुकाबले में रोहित ने 110 रनों की पारी खेली थी।

Rohit Sharma indian cricket team kapil dev ind vs aus Border gavaskar Trophy 2023