कपिल देव ने भारतीय टीम की तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर की समस्या पर रखी अपनी राय, कह दी बड़ी बात

author-image
Amit Choudhary
New Update
कपिल देव ने भारतीय टीम की तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर की समस्या पर रखी अपनी राय, कह दी बड़ी बात

तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर भारतीय टीम के लिए कुछ समय से चिंता की विषय रहा हैं। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की हार का भी एक मुख्य कारण है एकादश में तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर की अनुपस्थिति थी। भारतीय दिग्गज कप्तान एवं खुद तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर रहें Kapil Dev ने भारतीय टीम में चल रही तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर समस्या पर अपनी राय रखी हैं । उन्होंने इसके साथ साथ आज की समय की क्रिकेट के बारे में अपनी राय भी रखी।

अपने समय में करना पड़ता था सब : Kapil Dev

publive-image

भारतीय पूर्व क्रिकेटर कपिल देव जी मानना था कि हार्दिक पांड्या की चोट के पीछे का मुख्य कारण आज इतना ज्यादा मैचों में भाग लेना। उनका मानना था कि अगर टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ टीम में एक तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर रहता तो भारतीय टीम काफ़ी अच्छी चुनौती देती। कपिल देव स्पोर्ट्स यारी यूट्यूब चैनल में बताते हैं कि आज जिस तरह से साल भर क्रिकेट चल रह है इससे क्रिकेटरों को चोट लगने की संभावना बढ़ जाती हैं।

"आज क्रिकेट बहुत सरल हो गया है इसके कारण से आज एक बल्लेबाज केवल बल्लेबाजी करना चाहता है और एक गेंदबाज केवल गेंदबाजी लेकिन हमारे समय में हमको सब करना पड़ता था। "

आज गेंदबाज 3-4 ओवर करके थक जाता हैं : Kapil Dev

कपिल देव जी का कहना था कि आज के खिलाड़ियों को अपनी ज़िम्मेदारी टीम के प्रति अच्छे से निभानी चाहिए।  उनका कहना था कि भारतीय टीम  एक ऐसा प्लेयर का खोज करे जो टीम को जरूरत पड़ने पर बल्ले से भी योगदान दे सके तो गेंद से भी मैच पलटने की ताकत रखे। कपिल देव बताते हैं

"पहले टेस्ट में एक तेज गेंदबाज 10-12 ओवर का स्पेल करते थे पर आज के गेंदबाजों को देखकर कभी कभी आश्चर्य होता है कि वह 3-4 ओवर में ही थक जाते हैं।"

जल्द निकालना होगा इसका समाधान

publive-image

कपिल देव कहते हैं कि कप्तान विराट कोहली और कोच रवि शास्त्री को इस विषय का जल्द से जल्द समाधान निकालनी चाहिए ताकि आगे किसी मैच के परिणाम पर एक तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर की अनुपस्थिति प्रभाव न डाले। इस जगह के लिए उन्होंने बताया कि ऑस्ट्रेलिया सीरीज में परफॉर्म करने वाले शार्दुल् ठाकुर को टीम को तैयार करना चाहिए। उसके साथ साथ उन्होंने भारतीय फिटनेस कोच को तेज गेंदबाजों की फिटनेस पर ध्यान देने को कहा।

हार्दिक पंड्या शार्दुल ठाकुर कपिल देव