Kapil Dev: पिछले कुछ समय से एक मुद्दा जो सुर्खियां बटोर रहा है, वो यह है कि पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली और पूर्व खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर में से बेहतर खिलाड़ी कौन है। आए दिन इसको लेकर कोई ना कोई नया बयान सामने आता है। इसी बीच भारतीय क्रिकेट टीम के महान खिलाड़ी कपिल देव ने इस बहस को खत्म करने के लिए बहुत ही अच्छा जवाब दिया है। उन्होंने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान बताया है कि सचिन और विराट में से कौन उत्तम है।
Kapil Dev ने विराट-सचिन के बीच चुना अपना बेस्ट प्लेयर
कोहली बनाम सचिन की बहस ने दुनिया भर के क्रिकेट प्रशंसकों के लिए अहम मुद्दा बनी हुई है। जहां फैंस विराट को बेस्ट बता रहे तो वहीं कुछ पूर्व क्रिकेटर सचिन के पक्ष में हैं। इस बीच जब ये सवाल कपिल देव से किया गया तो उन्होंने इसका जवाब सबसे हटकर दिया। गल्फ न्यूज से बात करते हुए, पूर्व भारतीय ऑलराउंडर को सचिन और कोहली में से किसी एक को चुनने के लिए कहा गया। उन्होंने चुनते हुए कहा कि,
“आपको उस क्षमता के एक या दो खिलाड़ियों को चुनने की जरूरत नहीं है। यह XI खिलाड़ियों की टीम है। मेरी अपनी पसंद या नापसंद हो सकती है, लेकिन हर दौर बेहतर होता जा रहा है। हमारे समय में, सुनील गावस्कर बेहतरीन में से एक थे, तब हमने राहुल द्रविड़, सचिन, वीरेंद्र सहवाग को देखा और यह दौर रोहित, विराट का है। वहीं, अगली पीढ़ी और बेहतर होगी। आने वाले समय में आप बेहतर खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन को देखेंगे। ”
ये भी पढ़ें: ‘विराट 100 इंटरनेशनल के सचिन के वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़े’, बचपन के कोच ने कोहली को लेकर दिया बड़ा बयान
Virat Kohli हैं Sachin Tendulkar के इस रिकॉर्ड की बराबरी करने के करीब
इस बात से कोई भी अनजान नहीं है कि करीब तीन साल तक विराट कोहली आउट ऑफ फॉर्म थे। वह टीम के लिए बिल्कुल भी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे थे। लेकिन एशिया कप 2022 के जरिए लय में वापसी करने के बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा। सितंबर 2022 से लेकर अब तक वह चार शतक जड़ चुके हैं, जिसमें से एक टी20 में और तीन वनडे में आया है।
वहीं, उनके वनडे में इस शानदार प्रदर्शन को देखने के बाद कयास लगाया जा रहा है कि वह जल्द ही सचिन तेंदुलकर के एकदिवसीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा सैंकड़े बनाने के रिकॉर्ड को ध्वस्त कर देंगे। क्योंकि विराट इस फॉर्मेट में 46 सेंचुरी ठोक चुके हैं और सचिन के नाम 49 शतक दर्ज हैं।
ये भी पढ़ें: Virat Kohli और सचिन तेंदुलकर में कौन है ज्यादा बेहतर बल्लेबाज? जानिए खुद मास्टर ब्लास्टर का क्या सोचना है