"जिंदगी भर ये बोझ", वर्ल्ड कप फाइनल की हार पर कपिल देव का बड़ा बयान, रोहित शर्मा को दी खास सलाह
Published - 22 Nov 2023, 07:08 AM

Table of Contents
Kapil Dev: टीम इंडिया विश्व कप 2023 का खिताबी मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से हार गई. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने मेन इन ब्लू को 6 विकेट से हराया . इस मैच में हार के बाद करोड़ों भारतीय फैंस का दिल टूटा . इस हार से न सिर्फ भारतीय फैंस बल्कि टीम इंडिया के खिलाड़ी भी दुखी नजर आए. मैच के बाद मोहम्मद सिराज से लेकर कप्तान रोहित शर्मा तक हर कोई रुआंसू नजर आया. इस पर पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव ने मेन इन ब्लू को सांत्वना दी है.
Kapil Dev ने टीम इंडिया को सलाह
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/02/Kapil-Dev.jpg)
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान कपिल देव (Kapil Dev) ने रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम को सांत्वना दी. पूर्व कप्तान का मानना है कि खिलाड़ियों को इस हार से आगे बढ़ने की जरूरत है. उनका कहना है कि एक स्पोर्ट्स मैन को हमेशा सबकुछ पीछे छोड़कर आगे बढ़ना होता है.
कपिल देव (Kapil Dev) ने पत्रकारों से बात करते हुए, "एक खिलाड़ी को आगे बढ़ना होता है. आप इस हार का बोझ जीवन भर अपने साथ नहीं रख सकते. यह प्रशंसकों के लिए है. एक खिलाड़ी को आगे बढ़ना होता है, जो हुआ उसे बदला नहीं जा सकता. कड़ी मेहनत करते रहें . यही एक खिलाड़ी की खासियत है. भारतीय टीम ने बहुत अच्छा क्रिकेट खेला. हां, वह फाइनल गेम नहीं जीत सके. हम अपनी गलतियों से क्या सीखते हैं, यही बात एक खिलाड़ी को समझनी होगी. "
सोशल मीडिया पर बढ़ाया मनोबल
इसके अलावा पूर्व भारतीय कप्तान ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर भी टीम इंडिया का हौसला बढ़ाया. उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा कि भारतीय टीम को सिर ऊंचा करके चलना चाहिए. कपिल देव( Kapil Dev)ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, "लड़कों, आप चैंपियंस की तरह खेले. अपना सिर ऊंचा करके चलें. ट्रॉफी जीतना आपके दिमाग में अंतिम लक्ष्य रहा होगा. हालांकि, आप जीतकर लौटे. भारत को आप पर गर्व है."
टीम इंडिया ने लगातार 10 मैच जीते
गौरतलब है कि वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया लगातार 10 मैच जीतकर फाइनल में पहुंची थी. लेकिन फाइनल मैच में उन्हें ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा. खिताबी मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के हाथों 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। इस हार के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ियों के आंसू छलक पड़े. इसकी कई तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी.
Tagged:
World Cup 2023 team india kapil dev india vs australia