आज ही के दिन 28 साल पहले कपिल देव ने किया था ये कारनामा
Published - 30 Jul 2018, 11:51 AM

2007 की जीत के 11 साल बाद भारतीय टीम एक बार फिर इंग्लैंड को उसी के घर में सीरीज हराने को तैयार है । अभ्यास मुकाबले में कई बल्लेबाजों ने अपने बल्लों से रन बनाये, वहीं गेंदबाजों ने भी इस अभ्यास मुकाबले का पूरा फायदा उठाया। आज हम आपको 28 साल पहले इंग्लैंड में कपिल देव द्वारा किये गए कारनामे के बारे में बतायेंगे।
कुल पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला होनी हैं। यह श्रृंखला 1 अगस्त से इंग्लैंड की मेजबानी में खेली जाएगी। पहला मैच एजबेस्टन बर्मिंघम में खेला जाएगा। 2007 की जीत के बाद भारत के लिए इंग्लैंड एक बुरे सपने की तरह रहा है।
2011 में टीम को 4 मैचों की टेस्ट सीरीज में 4-0 की शर्मनाक हार मिली थी। वहीं उसके बाद 2014 में 3-1 से हार का सामना करना पड़ा था। इस समय भारत विश्व की नंबर 1 टेस्ट टीम हैं और उसके पास जीत का अच्छा अवसर हैं।
आज के दिन लॉर्ड्स में टेस्ट मुकाबले के दौरान कपिल देव ने किया था कुछ ऐसा
#OnThisDay in 1990, at Lord's India req 24 runs to save the follow on, Kapil was on crease with last wicket in hand. What Kapil did
— Cricketopia (@CricketopiaCom) July 30, 2018
Hemmings to Kapil SIX
Hemmings to Kapil SIX
Hemmings to Kapil SIX
Hemmings to Kapil SIX
Each of the 4 sixes were hit straight over bowler’s head. pic.twitter.com/vibXtuVWsK
आज से ठीक 28 साल पहले यानी 30 जुलाई 1990 में भारत इंग्लैंड दौरे पर था। टेस्ट श्रृंखला चल रही थी और भारतीय टीम की हालत बड़ी बुरी थी।
मैदान पर स्ट्राइक पर थे भारत के पूर्व विश्वकप विजेता कप्तान कपिल देव। भारत को इस टेस्ट मुकाबले में फॉलो ऑन से बचने के लिए चाहिए थे 24 रन और मैदान पर भारतीय टीम की आखिरी जोड़ी मौजूद थी।
जिस तरह की घातक गेंदबाजी उस दौर में इंग्लैंड के गेंदबाज कर रहे थे, सबको ऐसा ही लग रहा था की भारत को फॉलो ऑन खेलना ही पड़ेगा। ओवर लेकर आए इंग्लैंड के गेंदबाज हेमिंग्स।
कपिल देव ने एक के बाद एक लगातार चार छक्के मार भारत को फॉलोऑन से बचा लिया। दिलचस्प बात यह हैं कि यह चारों छक्के कपिल ने गेंदबाज के सिर के ऊपर से मारे थे। उस दौर में कपिल देव की गिनती दुनिया की सबसे बेहतरीन ऑलराउंडर में की जाती थीैं।
क्रिकेट के बाद 2018 जुलाई में वह भारत का गोल्फ में भी प्रतिनिधित्व करने जा रहे हैं।