वीडियो: जसप्रीत बुमराह ने डाला सदी का सर्वश्रेष्ठ योर्कर, गेंद की टर्न देख नहीं होगा आँखों पर यकीन
Published - 24 Aug 2017, 06:42 PM

भारत और श्रीलंका के बीच चल रही पांच मैच की वनडे सीरीज का दूसरा मैच पल्लाकेल्ले के मैदान पर खेला गया जिसमे भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले वनडे की तरह इस मैच में भी गेंदबाजी करने का निर्णय लिया, जिसके बाद श्रीलंका के ओपनिंग बल्लेबाजों ने टीम को एक तेज शुरुआत देने की कोशिश की, लेकिन वे इसमें कामयाब नहीं हो सके और टीम इस मैच में बड़ा स्कोर खड़ा करने में कामयाब नहीं हो सकी.
जसप्रीत बुमराह ने की शानदार गेंदबाजी
इस मैच में भारतीय टीम की तरफ से सबसे अच्छी गेंदबाजी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने की जिन्होंने अपने 10 ओवर के स्पेल में 43 रन देकर चार विकेट अपने नाम पर किये थे. इसके अलावा भारत की तरफ से इस मैच में लेग स्पिनर यजुवेंद्र चहल ने भी अपने 10 ओवर में 43 रन देकर 2 विकेट लिए थे. अक्षर पटेल और हार्दिक पंड्या ने भी इस मैच में एक विकेट अपने नाम पर किया था. श्रीलंका की तरफ से इस मैच में मिलिंदा श्रीवर्धना ने सबसे अधिक 58 रन बनायें.
बुमराह की गेंद का जवाब नहीं कापूगदेरा के पास
इस मैच में श्रीलंका की पारी एक समय काफी बुरी तरह से लड़खड़ा गयीं थी, जिसके बाद मिलिंदा श्रीवर्धना ने चमारा कापूगदेरा के साथ मिलकर टीम को सँभालने का काम किया इसके बाद दोनों ने मिलकर छठे विकेट के लिए 91 रन की साझेदारी की, लेकिन इसके बाद श्रीवर्धना आउट हो गए और कापूगदेरा टीम को बड़े स्कोर की तरफ ले जाने का काम करते उसी समय पारी का 47 वां ओवर करने के लिए आयें जसप्रीत बुमराह के ओवर की आखिरी गेंद पर चमारा कापूगदेरा के पास कोई भी जवाब नहीं था, जसप्रीत ने इस गेंद को बिल्कुल सही ठिकाने पर फेका और कापूगदेरा कुछ भी नहीं कर सके.
यहाँ पर देखिये जसप्रीत बुमराह की उस गेंद को
Tagged:
india vs srilnka jasprit bumrah