क्रिकेट मैच के दौरान हुआ खून खराबा, आउट करने पर बल्लेबाज ने कर दी गेंदबाज की हत्या, लगी थी 10 रुपये की शर्त

Published - 22 Jun 2023, 05:27 AM

Kanpur Cricket Murder 17 year old boy killed during match by batsman

Kanpur Cricket Murder: खेल के मैदान से हैरअंगेज़ करने देने वाला मामला सामने आया. आमतौर पर खिलाड़ी क्रिकेट मैच (Kanpur Cricket Murder) खेलते समय एक दूसरे से ज़ुबानी जंग करते हैं लेकिन उत्तर प्रदेश के शहर कानपुर से एक ऐसा मामला सामने आया जहां पर एक खिलाड़ी ने दूसरे खिलाड़ी की हत्या कर दी. 17 साल के एक खिलाड़ी ने पिच पर सरेआम दूसरे खिलाड़ी की गला घोट कर हत्या कर दी और यह मामला सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है. क्या है पूरा मामला आइए जानते हैं.

आउट करने पर हुआ विवाद

Cricket Match

दरअसल कानपुर के गांव रेहटी में एक क्रिकेट मैच (Kanpur Cricket Murder) का आयोजन हो रहा था. जिसमें एक 14 वर्ष के गेंदबाज़ ने 17 वर्ष के बल्लेबाज़ को आउट कर दिया. जिसके बाद बल्लेबाज़ ने गेंदबाज़ की पिच पर ही गला घोटकर हत्या कर दी. बता दें कि आउट होने के बाद बल्लेबाज़ ने पिच छोड़ने से इनकार कर दिया जिसके बाद दोंनो में मौखिक जंग शुरु हुई. इस मामले में 17 साल के बल्लेबाज़ का भाई भी शामिल है जिसने उसके साथ मिलकर 14 साल के गेंदबाज़ की हत्या कर दी.

फरार चल रहे हैं आरोपी

Cricket Match
14 साल के बच्चे की हत्या करने के बाद दोनों आरोपी फरार चल रहे हैं. पुलिस के मुताबिक दोनो भाइयों ने पहले पीड़ित को फर्श पर पटक दिया और बाद में गला घोटकर हत्या कर दी. मौके पर मौजूद स्थानिय लोगों ने इस बात की सूचना पीड़ित के परिवार को दी हालांकि बाद में डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इस घटना के बाद दोनों आरोपी फरार चल रहे हैं.

Kanpur Cricket Murder: पुलिस कर रही है तलाश

घटना के बाद जैसे ही परिजन शव को लेकर घर पर पहुंचे वैसे ही स्थानिय थाना कोतवाली प्रभारी विक्रमसिंह मौके पर आए और शव को पोस्टमार्टम के लिए कब्ज़े में लेने की कोशिश की. इसके बाद मौके पर स्थानिय लोगों ने हल्ला हंगामा किया. जिसके बाद पुलिस को भी पीछे हटना पड़ा. परिजनों ने पुलिस से यह मांग कि जब तक आरोपी पकड़ नहीं जाता है तब वे शव का अंतिम संस्कार नहीं करेंगे. हालांकि पुलिस के समझाने के बाद परिजन अंतिम संस्कार करने से राज़ी हो गया.

जिसके बाद परिजनों ने घाटमपुर कोतवाली पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है. मामले के लेकर एसीपी दिनेश शुक्ला ने कहा इस मामले में आईपीसी की प्रासांगिक धराओं के तहत एक प्रथामिक दर्ज काराई गई है. अपराध में शामिल आपराधी और उसके भाई को हिरासत मे लेने के लिए छापेमारी जारी है.

यह भी पढ़ें: 5 खिलाड़ी जो एशिया कप से ठीक पहले करेंगे संन्यास का ऐलान, एक तो 152.5 kmph की रफ़्तार से उखाड़ता स्टंप्स