टेस्ट क्रिकेट में कंगारू टीम का तांडव, एक ही पारी में ठोके 1107 रन, टॉप-4 बल्लेबाज़ों ने मिलकर रचा इतिहास
Published - 06 Oct 2025, 10:14 AM | Updated - 06 Oct 2025, 10:23 AM

ऑस्ट्रेलिया ने टेस्ट क्रिकेट (Test cricket) में धमाल मचा दिया, एक ही पारी में 1107 रनों का जबरदस्त स्कोर बनाकर इतिहास रच दिया। उनके शीर्ष चार बल्लेबाजों ने मिलकर अब तक के सबसे जबरदस्त बल्लेबाजी प्रदर्शनों में से एक किया। मैदान पर हर तरफ गेंद को बाउंड्री से बाहर भेजने के क्रम ने कई रिकॉर्ड तोड़ दिए। यह मैच पूरी तरह से कंगारु बल्लेबाजों के दबदबे का अनोखा प्रदर्शन रहा।
Test cricket में कंगारू टीम का तांडव
क्रिकेट को अनिश्चितताओं का खेल माना जाता है, लेकिन कभी-कभी ऐसा कुछ हो जाता है जिस पर यकीन करना मुश्किल होता है। ऐसा ही एक कारनामा टेस्ट क्रिकेट (Test cricket) के इतिहास में 1926 में दर्ज हुआ, जब ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने ऐसा कहर बरपाया कि एक पारी में 1100 से ज्यादा रन का आंकड़ा खड़ा कर दिया। यह मैच न्यू साउथ वेल्स और विक्टोरिया के बीच खेला गया था, जहां विक्टोरिया के बल्लेबाजों ने जमकर रन वर्षा की।
इस फर्स्ट क्लास मैच में विक्टोरिया की तरफ से कंगारुओं ने रनों की ऐसी बारिश की जैसी पहले कभी नहीं देखी थी। दो बल्लेबाजों के शतक, और एक बल्लेबाज के तीसरे शतक के अलावा चौथे बल्लेबाज की ओर से 295 रन के व्यक्तिगत स्कोर ने एक ही पारी में 1107 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया। यह सिर्फ एक बड़ा स्कोर नहीं था बल्कि टेस्ट क्रिकेट (Test cricket) में रनों की सुनामी थी, जिसने विपक्षी टीम को पूरी तरह तबाह कर दिया।
उस ऐतिहासिक पारी में, चार बल्लेबाजों ने मिलकर एक अद्भुत नजारा पेश किया—एक तिहरा शतक, एक दोहरा शतक और दो एकल शतक, जिसने खेल को गेंदबाजों के लिए एक बुरे सपने में बदल दिया।
ये भी पढ़ें- 6,6,6,6,6,6.... एक पारी में 903 रनों का पहाड़ खड़ा कर इंग्लैंड ने रचा इतिहास, गेंदबाज मांगते रह गए रहम की भीख
Test cricket में टॉप-4 बल्लेबाजों ने मिलकर रचा इतिहास
यह एक अनफॉरगेटेबल मैच था, जिसमें किसी टीम के शीर्ष चार बल्लेबाजों के अव्वल दर्जे का प्रदर्शन करते हुए रनों का अंबार लगाया। पहले बिलवुडफिल (133 रन) और बिल पॉन्ड्सफोर्ड (352 रन) ने मिलकर पारी को संवारने की कोशिशकी और पहले विकेट के लिए 375 रन की साझेदारी की। इसके बाद स्टोर्क हेंड्री ने मोर्चा संभाला और तेजी से रन बनाते हुए अपना शतक पूरा किया।
दो बल्लेबाजों को आउट कर न्यू साउथ वेल्स ने राहत की सांस ली ही थी कि जैक राइडर (295 रन) ने अन्य बल्लेबाजों के सात छोटी-छोटी साझेदारी करते हुए टीम के स्कोर को 1107 के ऐतिहासिक मोड़ पर पहुंचा दिया। इस दौरान जैक ने मात्र 245 मिनट तक बल्लेबाजी की, जिसमें उन्होंने 33 चौके और 6 छक्कों की मदद से 295 रन की मैराथन पारी खेली।
विक्टोरिया के लिए हर एक बल्लेबाज ने बेजोड़ तकनीक, शांत स्वभाव और निर्मम आक्रामकता का परिचय दिया। जैसे-जैसे मैदान पर बाउंड्री लगती रही, गेंदबाज, हर संभव कोशिश के बावजूद बेबस नजर आए। 1107 रन का विशाल स्कोर उस दौर की ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी की बेजोड़ आक्रामकता का प्रमाण था।
आज भी कायम है यह अविश्वसनीयक रिकॉर्ड
टेस्ट क्रिकेट (Test cricket) की एक पारी में 1107 रन का आंकड़ा लगभग 100 साल बाद भी अनब्रेकेबल बना हुआ है। आज क्रिकेट में हर प्रकार की तकनीक के जुड़ने से गेम में तेजी आई है लेकिन फिर भी यह रिकॉर्ड बरकरार है। जो क्रिकेट के गौरवशाली अतीत की याद दिलाता है।
1926 की 1107 रनों की पारी सिर्फ एक संख्या से कहीं बढ़कर है-यह संयम, टीम वर्क और क्षमता प्रदर्शन का प्रतीक है। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों के स्ट्रोक्स और टाइमिंग ने हर किसी को रोमांचित किया।
ये भी पढ़ें- दिल्ली टेस्ट के लिए भारत की प्लेइंग-XI फिक्स, जसप्रीत-साई बाहर, तो इन 2 खिलाड़ियों की एंट्री