6,6,6,6,6,6,6..... कंगारू बल्लेबाजों का कहर! टेस्ट मैच की एक पारी में ठोके 1059 रन, विपक्षी गेंदबाजों का करियर तबाह!

Published - 11 Oct 2025, 04:36 PM | Updated - 11 Oct 2025, 04:40 PM

Test Match

Test Match: ऑस्ट्रेलिया ने बल्ले से धमाल मचाते हुए एक ही टेस्ट (Test Match) पारी में रिकॉर्ड तोड़ 1,059 रन बनाए। कंगारू बल्लेबाजों ने मैदान के चारों ओर छक्कों की बरसात कर दी, जिससे विरोधी गेंदबाज बेबस और बिखर गए। दर्शकों ने मनमाने ढंग से बाउंड्री लगाने का एक ऐतिहासिक हमला देखा।

इस निर्मम बल्लेबाजी ने न सिर्फ रिकॉर्ड ध्वस्त किए, बल्कि विरोधी टीम का आत्मविश्वास भी हिला दिया। यह एक ऐसा प्रदर्शन है जिसे टेस्ट (Test Match) इतिहास की सबसे विध्वंसक पारियों में से एक के रूप में याद किया जाएगा।

Test Match में कंगारू बल्लेबाजों का कहर!

क्रिकेट के मैदान पर यह पूरी तरह से विध्वंसकारी रहा जब ऑस्ट्रेलियाई घरेलू टीम विक्टोरिया ने एक रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन के साथ इतिहास में अपना नाम दर्ज करा लिया। इस टेस्ट मैच (Test Match) में बल्लेबाजों के कोहराम को देख हर कोई स्तब्ध रह गया। मैच में लगे लगातार छक्के और चौके ने जहां दर्शकों को रोमांचित किया, वहीं गेंदबाजों को निराशा में ढकेल दिया।

टेस्ट (Test Match) या प्रथम श्रेणी क्रिकेट में अब तक के सबसेआश्चर्यजनक मुकाबलों में से एक में विक्टोरिया ने एक ही पारी में 1059 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया, जिससे तस्मानिया की टीम पूरी तरह दबाव में आ गई। मैच में जिस तरह से बल्लेबाज स्वतंत्र रूप से शॉट लगा रहे थे, उसके सामने गेंदबाज असहाय नजर आ रहे थे।

ये भी पढ़ें- टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया हुई स्पष्ट, गेंदबाजी कर पाने वाले 12 प्लेयर्स को मौका

क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के प्रभुत्व की विरासत

ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों का यह प्रदर्शन क्रिकेट इतिहास हमेशा दर्ज रहेगा और लोगों को वर्चस्व, निरंतरता और रिकॉर्ड तोड़ उपलब्धियों की याद दिलाता रहेगा। क्रिकेट के हर प्रारूप चाहे टेस्ट (Test Match) हो, वनडे हो या टी20, ऑस्ट्रेलियाई टीम सभी में अपना बेहरतीन प्रदर्शन जोड़ लेती है, ताकि क्रिकेट रिकॉर्ड के साथ उनका नाम जरूर रहे। यह मैच के आंकड़े भी कुछ इसी तरह की कहानी कहते हैं।

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) में उनकी सफलता, जहां उन्होंने भारत को हराकर खिताब जीता, इस प्रभुत्व का एक उदाहरण मात्र है। उनकी अंतरराष्ट्रीय ताकत का एक बड़ा हिस्सा उनके शक्तिशाली घरेलू सर्किट से आता है, जो लगातार विश्व स्तरीय खिलाड़ी तैयार करता रहा है। एक सदी से भी पहले खेला गया यह घरेलू मुकाबला, जिसमें एक पारी में बना 1059 रन बना, आज भी उनकी बल्लेबाजी की ताकत का प्रमाण है।

Test Match की एक पारी में ठोके 1059 रन

यह ऐतिहासिक मैच 02 फरवरी 1923 को ऑस्ट्रेलिया के घरेलू सत्र के दौरान मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) में हुआ था। तस्मानिया के 217 रनों के मामूली स्कोर के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए, विक्टोरियन टीम ने तस्मानियाई गेंदबाजों के लिए खेल को एक बुरे सपने में बदल दिया।

विक्टोरिया की पारी चौकों-छक्कों का उत्सव बन गई, क्योंकि बल्लेबाज सिर्फ रन बना रहा था और क्षेत्ररक्षण टीम सिर्फ बाउंड्री से गेंद लाने में लगी थी। इस पारी के स्टार बल्लेबाज बिल पोंसफोर्ड थे, जिन्होंने क्रिकेट इतिहास की सबसे शानदार पारियों में से एक 429 रनों की विशाल पारी खेली। करीब 477 मिनट तक बल्लेबाजी करते हुए और 42 चौकों से सजी उनकी पारी विपक्षी टीम को पस्त करने के लिए काफी थी।

Batsman

पोंसफोर्ड का साथ देने के लिए हैमी लव भी क्रीज पर थे, जिन्होंने 184 गेंदों पर 9 चौकों की मदद से 156 रनों का योगदान दिया। जबकि विलियम बेली ने 82 रनों की असरदार पारी खेली। अपनी पारी के अंत तक, विक्टोरिया ने तस्मानिया पर पूरी तरह से दबदबा बनाते हुए अविश्वसनीय 1059 रनों का स्कोर बनाया।

गेंदबाजी के बाद बल्लेबाजी में भी बिखरी तस्मानिया

विक्टोरिया की तूफानी बल्लेबाजी के बाद, तस्मानिया का आत्मविश्वास डगमगा गया। टेस्ट मैच (Test Match) की दूसरी पारी में, वे केवल 176 रन ही बना पाए, जिसमें एलन न्यूटन ने नाबाद 63 रनों की पारी खेलकर शीर्ष स्कोरर रहे।

विक्टोरिया की गेंदबाजी यूनिट के सामने तस्मानिया ने घुटने टेक दिए और विक्टोरिया ने एक पारी और 666 रनों से जीत दर्ज की। ऑस्ट्रेलियाई घरेलू क्रिकेट के इतिहास में यह सबसे बड़े अंतरों में से एक जीत है।

ये भी पढ़ें- साउथ अफ्रीका सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा, मुंबई इंडियंस से खेले 5 खिलाड़ियों को मिला मौका

Tagged:

australia test cricket Melbourne cricket ground Victoria Tasmania Batsman

विक्टोरिया और तस्मानिया के बीच यह मैच फरवरी 1923 में खेला गया था।