"अपने पैर पर खुद ही कुल्हाड़ी मार ली", हार के बाद अफरीदी को याद करेगी PCB, दानिश कनेरिया ने किया जुबानी हमला

author-image
Shivam Rajvanshi
New Update
Danish On Shaheen Afridi - Cricket Addictor

एशिया कप 2022 का आगाज 27 अगस्त को होने जा रहा है. पाकिस्तान टीम का पहला मुकाबला भारत के खिलाफ 28 अगस्त को खेला जायेगा. ऐसे में इस महामुकाबले से पहले पाक टीम को तगड़ा झटका लगा है. टीम के स्टार प्लेयर शाहीन शाह अफरीदी घुटने की चोट के चलते एशिया कप से बाहर हो गये हैं और उनकी जगह हसनैन को मौका मिला है. वहीं पूर्व दिग्गज दानिश कनेरिया (Danish Kaneriya) ने इस बारे में Cricket Addictor से हुई बातचीत में पीसीबी पर जुबानी हमला करते हुए बड़ी प्रतिक्रिया दी है.

दानिश कनेरिया ने बताई शाहीन के बाहर होने की वजह

publive-image

एशिया कप से पहले शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) के बाहर होने से पाकिस्तानी टीम की मुश्किलें बढ़ गई हैं। पाक के एशिया कप जीतने की उम्मीदों को भी धक्का लगा है. पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी दानिश कनेरिया ने इस बारे में Cricket Addictor से बातचीत करते हुए अफरीदी से जुड़े सवाल पर अपनी राय देते हुए कहा,

"शाहीन शाह अफरीदी पाकिस्तान के स्टार खिलाड़ी हैं जिन्होंने आईसीसी रैंकिंग में टॉप पायदान भी हासिल किया है. मैंने कई बार कहा है की शाहीन को आराम की सख्त जरूरत है क्योंकि वो मात्र एक बॉलर हैं जो कभी भी विकेट चटका कर आपको मैच जितवा सकता है. हमने पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप में देखा था की किस तरह उन्होंने भारतीय टॉप आर्डर को तहस-नहस किया। 

"शाहीन के चोटिल होने की वजह बोर्ड और मैनेजमेंट द्वारा उनको लगातार मैच खिलवाना भी माना जा सकता है. वो तीनों ही फॉर्मेट में मैच खेल रहे हैं और ऐसे में हर खिलाड़ी को आराम की जरुरत होती है. पाकिस्तान ने उनपर इतना ज्यादा वर्क-लोड देकर अपने ही पैरों पर कुल्हाड़ी मारी है."

शाहीन को टूर के बजाये डॉक्टर के पास होना चाहिए था

publive-image

चोटिल होने के चलते शाहीन (Shaheen Afridi) गेंदबाज़ी करने के लिए फिट नहीं थे लेकिन बावजूद इसके उन्हें नीदरलैंड्स के टूर पर टीम के साथ भेजा गया. यह फैसला भी दानिश की नज़र में काफी गलत था. उन्होंने अफरीदी को देश में ही रह कर फिटनेस पर काम करने की बात करते हुए Cricket Addictor से कहा,

"हाल ही में पाकिस्तान ने नीदरलैंड्स का दौरा किया. वहां पर शाहीन को लेकर जाने की कोई भी जरूरत नहीं थी. अगर पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड अच्छे कोच और पाकिस्तान नेशनल क्रिकेट अकादमी में अच्छे डॉक्टर्स को रखने पर ध्यान दिया होता तो शाहीन को उनके साथ समय बिताना चाहिए था."

"लेकिन हमारे कप्तान बाबर आज़म को तो उन्हें अपनी आंखों के सामने रख कर फिटनेस पर नजर बनाये रखनी थी. मैनेजमेंट को इस दौरे पर किसी युवा खिलाड़ी को मौका देते हुए शाहीन को नीदरलैंड्स के दौरे पर नहीं भेजना था."

अफरीदी का विकल्प ढूंढना नामुमकिन

publive-image

शाहीन अफरीदी के पिछले मैच में भारत के खिलाफ शानदार प्रदर्शन के बाद उन्हें 28 अगस्त को होने वाले मैच के लिए टीम का सबसे बड़ा हथियार समझा जा रहा था. लेकिन कनेरिया के अनुसार यह भारतीय खिलाड़ियों के लिए काफी अच्छी खबर साबित हो रही है. उन्होंने साफ़ किया है कि शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) जैसा गेंदबाज़ टीम के पास है ही है. Cricket Addictor से बात करते हुए उन्होंने कहा,

"शाहीन शाह अफरीदी (Shaheen Afridi) के बिना पाकिस्तानी गेंदबाजी एक दम कमज़ोर नज़र आ रही है. नीदरलैंड्स के खिलाफ भी टीम की गेंदबाज़ी औसत दर्जे की कही जाएगी. पाकिस्तान ने शाहीन की जगह लेने वाले गेंदबाज़ पर कभी काम ना करके एक बड़ी गलती की है."

"भारतीय टीम के लिए एक बड़ी राहत की बात है की शाहीन (Shaheen Afridi) टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं. पिछली बार उन्होंने अपने आग उगलती गेंदों से भारतीय खिलाड़ियों को बहुत ज्यादा परेशान किया था. कोई और पाकिस्तानी गेंदबाज़ शाहीन की तरह खतरनाक नज़र नहीं आता है जो पाकिस्तान के लिए काफी बड़ा झटका कहा जा सकता है."

babar azam Shaheen Afridi danish kaneria Asia Cup 2022