आखिर केएल राहुल से दानिश कनेरिया को क्या है चिढ़! एशिया कप 2022 में उन्हें नहीं देखना चाहते खेलते, जानिए क्या कहा

Published - 26 Aug 2022, 11:51 AM

KL Rahul

टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) ने एक लंबे ब्रेक के बाद जिम्बाब्वे सीरीज के जरिए क्रिकेट मैदान पर वापिस की। चोटिल होने के कारण वह लंबे समय के लिए क्रिकेट के मैदान से दूर थे। हालांकि अब उनकी टीम में वापसी हो गई है और उनका चयन 27 अगस्त से शुरू होने वाले एशिया कप के लिए भी हुआ है। लेकिन पड़ोसी मुल्क के पूर्व खिलाड़ी दानिश कनेरिया भारतीय चयनकर्ताओं के इस फैसले से कतई सहमत नहीं हैं और ये दूसरी बार है जब केएल राहुल के चयन पर उन्होंने आपत्ति जताई है।

KL Rahul के एशिया कप 2022 में चयन से खुश नहीं है दानिश

KL RAHUL

एशिया कप 2022 में सबकी निगाहें केएल राहुल (KL Rahul) पर होंगी क्योंकि उन्होंने हाल ही में लंबे ब्रेक के बाद क्रिकेट के मैदान पर वापसी की है। दरअसल, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू टी20 सीरीज के लिए राहुल को कप्तान के तौर पर चुना गया था, लेकिन सीरीज शुरू होने से पहले ही वह चोटिल हो गए। चोटिल होने के बाद वह सर्जरी के चलते चलते इंग्लैंड दौरे का हिस्सा नहीं बन पाए।

जब वह फिट होकर वापस लौटे तो उनका चयन वेस्टइंडीज दौरे पर हुआ। लेकिन सीरीज के शुरू होने से पहले ही वह कोरोना संक्रमित हो गए। इसके अब उन्होंने हाल ही में जिम्बाब्वे के खिलाफ खेली गई 3 मैचों की वनडे सीरीज के जरिए कप्तान के तौर पर वापसी की। लेकिन, इस श्रृंखला में वो बल्ले से फ्लॉप रहे. ऐसे में दानिश कनेरिया का मानना ​​है कि राहुल (KL Rahul) लंबे समय के बाद टीम में वापसी कर रहे हैं। इसलिए उन्हें टी20 वर्ल्ड कप को देखते हुए आराम दिया जाना चाहिए था। पाकिस्तान टीम के पूर्व खिलाड़ी ने क्रिकेटनेक्स्ट डॉट कॉम से इस बारे में कहा,

"संजू सैमसन को एशिया कप में खेलने का मौका मिलना चाहिए था और केएल राहुल को कुछ समय दिया जाना चाहिए था ताकि वह ऑस्ट्रेलिया में खेले जाने वाले टी20 विश्व कप पर ध्यान केंद्रित कर सकें। केएल राहुल एक बड़ी चोट से आ रहे थे और फिर वह जिम्बाब्वे गए और अब वह इतनी जल्दी एशिया कप टीम में जा रहे हैं।"

KL Rahul की जगह इस खिलाड़ी को टीम में देखना चाहते थे दानिश

Sanju Samson

वहीं, दानिश कनेरिया के मुताबिक टीम इंडिया के चयनकर्ताओं एक ऐसे खिलाड़ी को टीम में शामिल करना चाहिए था जो पिछले कुछ समय से टीम का हिस्सा है और शानदार प्रदर्शन दिखा रहा है। उन्होंने आगे कहा,

"भारत के पास संजू सैमसन भी है जो इतना अच्छा कर रहा है। वह एक शानदार क्रिकेटर है और वह खूबसूरती से खेल रहा है। सैमसन को टीम इंडिया के लिए खेलने के लगातार अवसर नहीं मिले। वह टीम के अंदर और बाहर थे और अब उन्हें अवसर मिल रहे हैं क्योंकि राहुल द्रविड़ उन्हें अच्छी तरह से जानते हैं, और उन्हें पता है कि उसमें क्या प्रतिभा है। ऐसे में संजू सैमसन को एशिया कप में खेलने का मौका मिलना चाहिए था।"

बता दें कि चोटिल होने से पहले इस साल हुई आईपीएल में केएल राहुल (KL Rahul) ने अपने बल्ले से कई धमाकेदार पारियां खेली थी। उन्होंने इस सीजन लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए दो शतक जड़े थे। जिसके बाद अब फैंस को उम्मीद होगी कि केएल राहुल अपना शानदार प्रदर्शन दिखाए और टीम के लिए बड़ी पारियां खेले।

Tagged:

indian cricket team team india Asia Cup 2022 kl rahul
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर