न्यूज़ीलैंड टीम को तगड़ा झटका, वर्ल्ड कप 2023 से बाहर हुए केन विलियमसन, ये खूंखार खिलाड़ी करेगा रिप्लेस

Published - 14 Oct 2023, 10:35 AM

न्यूज़ीलैंड को तगड़ा झटका, वर्ल्ड कप 2023 से बाहर हुए Kane Williamson, ये खूंखार खिलाड़ी करेगा रिप्लेस

Kane Williamson: न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) की लगभग 5 महीने बाद विश्व कप 2023 में वापसी हुई. उन्होंने विश्व कप में बांग्लादेश के खिलाफ अपना पहला मुकाबला खेला. उन्होंने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 78 रनों की पारी खेली. लेकिन इस दौरान केन दुर्भाग्यपूर्ण चोटिल हो गए और उन्हें रिटायर हर्ट हो पवेलियन लौट गए. वहीं अब बड़ी जानकारी सामने आ रही है कि उनकी उंगली फैक्चर हो गई है. जिनका विश्व कप में खेल पाना मुश्किल लग रहा है.

Kane Williamson का अंगूठा हुआ फ्रैक्चर

Kane Williamson
Kane Williamson

केन विलियमसन (Kane Williamson) की मुश्किलें कम होने की वजाए बढ़ती ही जा रही है. आईपीएल 2023 में फिल्डिंग के दौरान चोटिल हो गए थे. जिसकी वजह से उन्हें पूरे सीरीज से बाहर होना पड़ा था. लगभग 6 महीने बाद उनकी विश्व कप में वापसी हुई.

उन्होंने शुरुआत के दो मुकाबले नहीं खेले. क्योंकि पूरी तरह से फिट नहीं थे. मगर उन्हें तीसरे मुकाबले में बांग्लादेश के खिलाफ वापसी करने का मौका मिला. उन्होंने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 107 गेंदों में 78 रनों की पारी खेली. केन अच्छी लय में नजर आ रहे थे. मगर इस मैच में उनके अंगूठे पर एक गेंद लगी जिस वजह से उन्हें रिटायर हर्ट होना पड़ा.

दरअसल हुआ कुछ यूं था केन रन चुराने के लिए तेजी से दौड़ पड़े. बांग्लादेश के खिलाड़ी ने तेजी से थ्रो किया जो सीधा केन विलियमसन के हाथ पर जा लगा. वहीं अब उनका स्कैन कराया गया. जिसका पता चला कि केन विलियमसन के अंगूठे में फ्रैक्चर है. जिसके बाद न्यूजीलैंड की मुश्किलें बढ़ गई है,

विलियमसन के बैकअप के रुप में इस खिलाड़ी को बुलाया

New Zealand

केन विलियमसन (Kane Williamson) के चोटिल हो जाने के बाद उन्हें विश्व कप से बाहर नहीं किया गया. और वह टॉम ब्लंडेल को उनके कवर के रूप में बुलाया गया है. हालांकि विलियमसन टीम के साथ बने रहेंगे और अगले महीने तक वापसी करने पर उनकी नजरें होगी. न्यूजीलैंड क्रिकेट ने शनिवार को अपने अधिकारिक एक्स अकाउंट पर इसकी पुष्टि की ब्लैककैप्स ने लिखा

'एक्स-रे में केन विलियमसन के बाएं अंगूठे में फ्रैक्चर की पुष्टि हुई है. वह अगले महीने पूल प्ले के लिए उपलब्ध रहने के लक्ष्य के साथ विश्व कप टीम में बने रहेंगे. टॉम ब्लंडेल कवर के रूप में भारत की यात्रा करेंगे.'

यह भी पढ़े: VIDEO: भारत-पाकिस्तान मैच में रोहित-विराट ने बुरी तरह तोड़ा फैंस का दिल, इस काम के लिए पहुंचे बच्चों को वापस भेजा स्टेडियम

Tagged:

World Cup 2023 kane williamson NZ vs BAN 2023
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर