2 करोड़ के लिए खतरे में डाली जान, अब बैसाखी के सहारे भारत से विदा हुए केन विलियमसन, फैंस के लिए कह गए रुला देने वाली बात

author-image
Rubin Ahmad
New Update
IPL 2023: बैसाखी के सहारे भारत से विदा हुए Kane Williamson, फैंस के लिए कह गए रुला देने वाली बात

न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान केन विलियमस (Kane Williamson) बड़े उत्साह और जोश के साथ IPL 2023 के 16वें सीजन में हिस्सा लेने आए. लेकिन उनकी किस्मत में इस साल आईपीएल में खेलना नहीं लिखा था. केन फिल्डिंग के दौरान बाउंड्री पर गायकवाड़ का सिक्स रोकने के प्रयास मे बुरी तरह से जख्मी हो गए थे. इस दौरान उनके घुटने काफी चोट लगी थी. जिसकी वजह से वह चल भी नहीं पा रहे थे. केन ने  सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर किया. जिसमें वह बैसाखी के सहारे खड़े दिखें.

Kane Williamson ने लिखा भावुक नोट

Kane Williamson tested positive - ENG vs NZ

न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान और गुजरात टाइटंस के दिग्गज बल्लेबाज केन विलियमस (Kane Williamson) आईपीएल में गंभीर रूप से चोटिल हो गए थे. जिसके चलते उन्हें आईपीएल 2023 पूरे सीजन से बाहर होना पड़ गया.

आपीएल में मिले दर्द के बाद केन अपने इंस्टाग्राम एक फोटो शेयर किया है. जिसमें वह उनके घुटने पर पट्टी बंधी हुई है और चलने के लिए विलियमसन को बैसाखी का सहारा लेना पड़ा. उन इस फोटो को शेयर करते हुए अपनी आईपीएल टीम गुजरात टाइटंस और भारतीय फैंस का शुक्रिया अदा करते हुए लिखा

''गुजरात टाइटंस और कई अद्भुत लोगों को धन्यवाद. जिन्होंने पिछले कुछ दिनों में अपना समर्थन दिया है. मैं ठीक होने के लिए मैं घर जा रहा हूँ. जिन्हों लोगों ने मेरे लिए चिंता व्यक्त की. उन सभी  संदेशों के लिए आपका धन्यवाद''

डेविड वार्नर और सुरेश रैना किया कमेंट

publive-image

क्रिकेट के मैदान पर प्रतिस्पर्धा के चलते खिलाड़ियों के बीत थोड़ी बहुत नोकझोंक जरूर देखने को मिल सकती है. लेकिन मैदान के बाहर प्लेयर्स का आपस काफी गहरा रिश्ता देखने को मिलता है.

केन विलियमस (Kane Williamson) ने जैसे ही अपनी इंजरी के बारे में सोशल मीडिया पर दुख साझा किया तो बिना देर किए भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी सुरेश रैना ने उनके जल्द से जल्द ठीक होने की दुआ की.

वहीं ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर ने कमेंट करते हुए लिखा 'Get well brother'. करोड़ो भारतीय फैंस उनके ठीर होने की दुआं मांग रहे हैं.,ृ

यह भी पढ़े: ‘ये तो माही से भी बेस्ट है..’ तिलक वर्मा ने धोनी के अंदाज में जड़ा हेलिकॉप्टर शॉट, सोशल मीडिया पर फैंस ने लुटाया प्यार

kane williamson Kane Williamson Injury IPL 2023