वर्ल्ड कप 2023 टूर्नामेंट के बीच में एंट्री करेगा टीम इंडिया का ये सबसे बड़ा दुश्मन, बोर्ड ने भारत के खिलाफ बनाया खतरनाक प्लान

Published - 12 Aug 2023, 05:45 AM

kane williamson will be considered for the odi world cup 2023

World Cup 2023: वनडे विश्व कप 2023 की शुरुआत में चंद दिन शेष रह गए हैं. दुनिया की सभी टीमें भारत आकर बेहतर प्रदर्शन करने और खिताब जीतने के लिए रणनीति बनाने में लगी हुई हैं. ऑस्ट्रेलिया ने तो विश्व कप के लिए अपनी टीम की घोषणा भी कर दी है. इसी बीच एक ऐसी खबर आई है जो विश्व कप (World Cup 2023) में भारत के लिए सबसे बड़ी मुसीबत है. अब टीम इंडिया के खिलाफ विरोधियों की ओर से बनाया जा रहा ये प्लान भारतीय टीम के सपने को चकनाचूर कर सकता है. क्या है इससे जुड़ा पूरा मामला आइये जानते हैं.

विश्व कप में लौटेगा भारत का ये सबसे बड़ा दुश्मन

Kane Williamson
Kane Williamson

IPL 2023 के पहले ही मैच बुरी इंजर्ड होकर एक खिलाड़ी लंबे समय के लिए क्रिकेट से बाहर हो गया था. तब खबरें ये आई थी कि वो विश्व कप (World Cup 2023) में नहीं खेल पाएगा लेकिन मजबूत दृढ़ इच्छा शक्ति और खेल के प्रति प्यार की वजह से वो खिलाड़ी विश्व कप में लौट रहा है. हम बात कर रहे हैं न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) की जिनके विश्व कप 2023 में न्यूजीलैंड की टीम से जुड़ने की खबर आई है.

क्या कहती है रिपोर्ट?

Kane Williamson
Kane Williamson

न्यूजीलैंड की मीडिया में प्रकाशिक खबरों के मुताबिक केन विलियमसन (Kane Williamson) की फिटनेस रिपोर्ट फिलहाल नहीं आई है. विश्व कप (World Cup 2023) शुरु होने में भी अभी दो महीने का समय है. आने वाले दिनों में अगर विलियमसन की रिपोर्ट में ये बात सामने आती है कि वे विश्व कप के शुरुआती मैचों में नहीं लेकिन बाद के मैचों के लिए पूरी तरह से फिट हो जाते हैं तो उन्हें विश्व कप टीम में चुना जाएगा.

2019 विश्व कप के रहे हीरो

Kane Williamson
Kane Williamson

केन विलियमसन (Kane Williamson) न्यूजीलैंड के सबसे बड़े क्रिकेटर हैं जिनका पूरी दुनिया सम्मान करती है. अपनी कप्तानी में न्यूजीलैंड को 2021 का WTC फाइनल जिताकर दूसरा ICC खिताब दिलाने वाले विलियमसन ने टीम को 2019 वनडे और 2021 टी 20 विश्व कप के फाइनल में पहुँचाया था. हालांकि टीम हार गई थी लेकिन विलियमसन की कप्तानी और बल्लेबाजी की तारीफ हुई थी.

2019 में केन विलियमसन प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे थे और 10 मैचों में 578 रन बनाए थे. अगर वे विश्व कप में वापसी करते हैं तो न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी काफी मजबूत हो जाएगी. विलियमसन ने अबतक 161 वनडे खेले हैं जिसकी 153 पारियों में 13 शतक और 42 अर्धशतक लगाते हुए 6555 रन बनाए हैं.

ये भी पढ़ें: अंबाती रायडू ने संन्यास से लिया यू-टर्न! अब भारत नहीं बल्कि इस विदेशी टीम से खेलेंगे क्रिकेट

Tagged:

World Cup 2023 kane williamson New Zealand cricket team
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.