आईपीएल के तीसरे मुकाबले में केकेआर और हैदराबाद की टीमें आमने-सामने थीं. कोलकाता ने पहले खेलते हुए 187 रन बनाए थे. जवाब में सनराइजर्स के बल्लेबाज केकेआर के गेंदबाजों से पार नहीं पा सके. जिस कारण उन्हें 10 रन से हार का सामना करना पड़ा. मैच शुरू होने से पहले जब हैदराबाद ने अपनी प्लेइंग इलेवन घोषित की तब उसमे कीवी खिलाड़ी केन विलियमसन (Kane Williamson) का नाम ना देखकर सभी को आश्चर्य हुआ.
फैंस हुए नाराज
कल जब मैच से पहले सभी को पता चला कि केन विलियमसन (Kane Williamson) को 11 खिलाड़ियों में नहीं शामिल किया गया तब उनके फैंस काफी नाराज हो गये. सनराइजर्स हैदराबाद के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर लोगों ने तीखी प्रतिक्रिया दी. केन की जगह जॉनी बेयरस्टो को शामिल करने पर सभी ने गुस्सा व्यक्त किया. कोई कह रहा था कि केन वार्नर से भी अच्छे बल्लेबाज और कप्तान हैं और हैदराबाद हर बार उनके साथ नाइंसाफी करता है. एक ने तो ट्वीट किया था कि हैदराबाद को केन की कमी खलेगी और वो मैच हार जाएगा. हुआ भी ऐसा.
केन की कोहनी में है चोट
पिछले कुछ सप्ताह से केन विलियमसन (Kane Williamson) की कोहनी में चोट है. जिसका इलाज चल रहा है. इसी वजह से वो पिछले मैच में टीम का हिस्सा नहीं थे. हैदराबाद के मुख्य कोच ट्रेवर बेलिस (Trevor Bayliss) का कहना है कि केन को पूरी तरह से स्वस्थ होने में अभी थोड़ा समय और लगेगा. यह खबर सुन कर उनके प्रशंसकों को थोड़ा झटका जरुर लगा होगा. वैसे ठीक होने के बाद केन को नेट पर भी समय बिताना होगा. साथ ही हम जल्द ही उनको मैदान पर देखेंगे.
आरसीबी से होगा अगला मुकाबला
पिछला मैच भले ही हैदराबाद हार गई हो, लेकिन उसे कम समझना विपक्षी टीमों की गलती होगी. टीम को अब 14 अप्रैल को चेन्नई के मैदान पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से भिड़ना है. वैसे तो केन (Kane Williamson) हैदराबाद के मध्यक्रम के सबसे अच्छे बल्लेबाज हैं. लेकिन, पहले मैच में उनकी जगह टीम में शामिल किए गए जॉनी बेयरस्टो ने भी खुद को साबित किया. वैसे तो टीम को हार मिली, लेकिन बेयरस्टो ने अर्धशतकीय पारी खेल करतीं को मजबूती दी थी.