सनराइजर्स हैदराबाद ने रविवार को डेविड वॉर्नर की जगह केन विलियमसन (Kane Williamson) को कप्तान बनाने का ऐलान किया। जिसके बाद अब राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ विलियमसन टीम की कमान संभालने मैदान पर उतरे। जिसके बाद से ही क्रिकेट के गलियारों में दो मत हो गए हैं, जिसमें एक का मानना है कि वॉर्नर की जगह विलियमसन को कप्तान बनाने का फैसला सही है और दूसरा मत है कि ये फैसला गलत है।
Kane Williamson के सपोर्ट में है 65%
आईपीएल 2021 के बीच सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद ने कप्तान बदलने का फैसला किया। जिसके बाद टीम मैनेजमेंट ने डेविड वॉर्नर की जगह केन विलियिमसन को टीम का कप्तान नियुक्त कर दिया गया है। अब आईपीएल ने एक पोल कराया, जिसमें क्रिकेट फैंस से पूछा गया कि क्या हैदराबाद ने वॉर्नर को कप्तानी से हटाकर ठीक किया?
इसके जवाब में 65% लोगों का मानना रहा कि हैदराबाद का ये फैसला बिलकुल सही है तो वहीं 35% फैंस ने इस फैसले को गलत ठहराया है। हालांकि फैसला कैसा है ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा।
राजस्थान के खिलाफ प्लेइंग इलेवन से बाहर वॉर्नर
सनराइजर्स हैदराबाद ने डेविड वॉर्नर को कप्तान के पद से हटा दिया है। मगर रविवार को राजस्थान रॉयल्स के साथ खेले जा रहे आईपीएल 2021 के चौथे डबल हेडर मैच में Kane Williamson ने डेविड वॉर्नर को प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया है। हालांकि फ्रेंचाइजी ने कल जब वॉर्नर को कप्तानी से हटाया था। तो उन्होंने ये कहा था कि,
"सनराइजर्स हैदराबाद ने मुख्य रूप से डेविड वार्नर को इस सीजन के बचे हुए मैचों के लिए कप्तानी से हटा दिया है क्योंकि इस सीजन में अपना 100% नहीं दे पा रहे थे। अभी भी उनके पास कुछ टॉपिक्स हैं। यह कदम उसे कुछ मैचों के लिए आराम करने की छूट देगा और बिना किसी प्रकार के दबाव के साथ खेल सकेंगे।"
बेहद निराशाजनक प्रदर्शन कर रही हैदराबाद
सनराइजर्स हैदराबाद ने अब तक 7 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 6 मैच खेले हैं, जिसमें 5 मैच जीते हैं और 1 मैच में ही जीत दर्ज कर सके हैं। वॉर्नर ने इस सीजन वॉर्नर भी 6 मैचों में 32.16 के औसत से 193 रन ही बना सके हैं। अब राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेले जाने वाले मैच में विलियमसन बतौर कप्तान मैदान पर उतरे हैं।