Kane Williamson: न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच वेलिंगटन में खेले जा रहे सीरीज के दूसरे और आखिरी टेस्ट के पहले दिन जहां आंधी की वजह से समय से पहले ही खेल रोकना पड़ा वहीं दूसरे दिन न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों की आंधी देखने को मिली. न्यूजीलैंड की तरफ से केन विलियमसन (Kane Williamson) और हेनरी निकोलस (Henry Nicholls) जबरदस्त और तूफानी बल्लेबाजी करते हुए दोहरा शतक ठोका और दूसरे टेस्ट में न्यूजीलैंड की स्थिति मजबूत कर दी. केन विलियमसन ने इस पारी के दौरान एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया. साथ ही उन्होंने दोहरा शतक जड़ने के बाद खास अंदाज में इसका जश्न मनाया.
Kane Williamson ने दोहरा शतक जड़ खास अंदाज में मनाया जश्न
केन विलियमसन (Kane Williamson) ने 296 गेंदों पर 23 चौके और 2 छक्का लगाते हुए शानदार 215 रनों की पारी खेली. टेस्ट क्रिकेट में विलियमसन का ये 28 वां शतक और छठा दोहरा शतक था. इस पारी के दमपर विलियमसन ने टेस्ट क्रिकेट में अपने 8000 रन पूरे कर लिए. टेस्ट क्रिकेट में 8000 रन पूरा करने वाले विलियमसन (Kane Williamson) न्यूजीलैंड के पहले खिलाड़ी बन गए हैं. विलियमसन के 94 टेस्ट मैचों की 164 पारियों में 8124 रन हो गए हैं. सर्वाधिक टेस्ट रन के मामले में विलियमसन ने पूर्व कप्तान रॉस टेलर को पीछे छोड़ा जिनके नाम 112 टेस्ट में 7683 रन थे.
The moment when Kane Williamson reached his 6th Test double hundred.
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) March 18, 2023
He's over 8,000 Test runs with an average of 55. The GOAT from the Kiwi land. pic.twitter.com/LEWwcssART
रजिता ने दी बधाई
टेस्ट क्रिकेट का अपना छठा दोहरा शतक लगाने के बाद अक्सर शांत रहने वाले केन विलियमसन काफी खुश नजर आए और अपनी इस उपलब्धि पर फिल्ड में मौजूद अपने फैंस का अभिवादन कर जश्न मनाया. विलियमसन के दोहरे शतक की श्रीलंकाई खिलाड़ियों ने भी काफी प्रशंसा की. श्रीलंकाई खिलाड़ी कसून रजिथा उन्हें बधाई देते नजर आए.
हेनरी निकोलस ने भी जड़ा दोहरा शतक
विलियमसन के साथ साथ हेनरी निकोलस (Henry Nicholls) ने भी नाबाद दोहरा शतक जड़ा. निकोलस ने 240 गेंदों में 15 चौके और 4 छक्के जड़ते हुए नाबाद 200 रनों की पारी खेली. निकोलस (Henry Nicholls) का टेस्ट क्रिकेट में ये 9 वां शतक और पहला दोहरा शतक था. निकोलस ने इस पारी के दौरान केन विलियमसन के साथ तीसरे विकेट के लिए 381 रनों की साझेदारी की.
न्यूजीलैंड का विशाल स्कोर
पहले दिन के स्कोर 2 विकेट पर 155 रन से आगे खेलते हुए न्यूजीलैंड ने विलियमसन और निकोलस के दोहरे शतक की बदौलत 4 विकेट के नुकसान पर 580 रन का विशाल स्कोर बनाकर पारी घोषित की. विलियमसन और निकोलस के दोहरे शतक के अलावा पहले डेवन कॉन्वे ने भी पहले दिन 78 रनो की पारी खेली थी. टॉम लैथम और डेरिल मिचेल क्रमश: 21 और 17 रन बनाकर आउट हुए जबकि टॉम ब्लंडेल 17 रन बनाकर नाबाद रहे.