T20 वर्ल्ड कप 2024: भारत-अफगानिस्तान मैच से पहले बड़ा उलटफेर, ये 3 खिलाड़ी अचानक सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से हुए बाहर

Published - 19 Jun 2024, 05:31 AM

T20 World Cup 2024: भारत-अफगानिस्तान मैच से पहले बड़ा उलटफेर, ये 3 खिलाड़ी अचानक सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट स...

टी-20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024)का कारवां अब संपूर्ण रूप से वेस्टइंडीज़ में आ चुका है. लीग चरण के मुकाबला वेस्टइंडीज़ और यूएसए ने मिलकर आयोजित किए थे. 19 जून से सुपर 8 के लिए कुल 8 टीमें भिड़ने के लिए तैयार हैं. भारतीय टीम अपना पहला मुकाबला 20 जून को अफगानिस्तान के खिलाफ बारबाडोस में खेलने उतरेगी.

रोहित शर्मा एंड कंपनी जीत की हैट्रिक लगाकर शानदार फॉर्म में भी है. हालांकि विश्व कप 2024 के दौरान ही क्रिकेट बोर्ड ने एक बड़ा फैसला किया है. बोर्ड ने अपने तीन स्टार खिलाड़ियों को अचानक सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर कर दिया है.

T20 World Cup 2024 के दौरान बड़ा फैसला

  • विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) में कई ऐसी टीमें रहीं, जिन्होंने खराब प्रदर्शन किया और सुपर 8 के लिए अपनी जगह नहीं बना सकी.
  • खराब प्रदर्शन करने वाली टीमों में न्यूज़ीलैंड भी रही, जिसने लीग में खराब प्रदर्शन किया और केवल 2 ही मुकाबले अपने नाम कर सकी.
  • ऐसे में न्यूज़ीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने विश्व कप से बाहर होते ही अपने तीन स्टार खिलाड़ियों पर बड़ा एक्शन लिया और उन्हें केंद्रीय अनुबंध से बाहर कर दिया. बाहर होने वाले खिलाड़ियों में केन विलियमसन, ट्रेंट बोल्ट और लॉकी फॉर्ग्यूसन का नाम शामिल है.

बोल्ट और विलियमसन ने कहा अलविदा

  • कीवी टीम की ओर से तेज़ गेंदबाज़ ट्रेंट बोल्ट ने विश्व कप 2024 में शानदार गेंदबाज़ी की लेकिन वे अपने दम पर न्यूज़ीलैंड को सुपर 8 में क्वालीफाई करने में असमर्थ रहे.
  • बोल्ट ने भी पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ मुकाबले से पहले टी-20 विश्व कप से संन्यास लेने का फैसला किया. इसके अलावा न्यूज़ीलैंड के खराब प्रदर्शन के बाद विलियमसन ने खुद कप्तानी छोड़ने का फैसला किया. उन्होंने तीनों ही फॉर्मेट से कप्तानी छोड़ दी.

ऐसा रहा तीनों खिलाड़ियों का प्रदर्शन

  • विलियमसन ने विश्व कप 2024 में खेले गए 4 मैच में एक भी बड़ी पारी नहीं खेली. उन्होंने टीम के लिए खराब प्रदर्शन किया. विलियमसन 3 पारी में केवल 28 रन बना पाए.
  • वहीं ट्रेंट बोल्ट ने शानदार गेंदबाज़ी की. उन्होंने 9 विकेट झटके. इसके अलावा लॉकी फॉर्ग्यूसन ने भी बेहतरीन गेंदबाज़ी की थी. उन्होंने 4 मैच में 7 विकेट झटके थे.
  • हालांकि न्यूज़ीलैंड लीग चरण में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकी. उसे अफगानिस्तान और वेस्टइंडीज़ के सामने घुटने टेकने पड़े.

ये भी पढ़ें: विराट कोहली का करियर बर्बाद करने में लगे हुए हैं रोहित शर्मा, बार-बार एक गलती दोहरा किंग कोहली के लिए खड़ी कर रहे हैं मुसीबत

Tagged:

T20 World Cup 2024 kane williamson Trent Boult Lockie ferguson