'Timed Out' विवाद के बाद क्रीज पर स्पीड से दौड़े आए एंजेलो मैथ्यूज, तो केन विलियमसन ने जमकर लिए मजे, VIDEO वायरल

author-image
Rubin Ahmad
New Update
'Timed Out' विवाद के बाद क्रीज पर स्पीड से दौड़े आए Angelo Mathews, तो केन विलियमसन ने जमकर लिए मजे

Angelo Mathews: विश्व कप 2023 का 41वां मुकाबला न्यूजीलैंड और श्रीलंका (NZ vs SL) के बीच बेंगलुरु में खेला गया. कीवी कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. श्रीलंका टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए बुरी तरह से लड़खड़ा गई और 70 के स्कोर पर 5 बड़े विकेट गंवा दिए.

जिसके बाद छठें नंबर पर एंजेलो मैथ्यूज (Angelo Mathews) क्रीज पर बल्लेबाजी करने आए तो इस दौरान विलियमसन ने पिछले मैच में टाइम आउट (Time Out) की वजह से आउट होने वाले एंजेलो मैथ्यूज से मजे लिए. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है.

Angelo Mathews से Kane Williamson ने लिए मजे

Angelo Mathews and kane williamson Angelo Mathews and Kane Williamson

एंजेलो मैथ्यूज (Angelo Mathews) बांग्लागेश के खिलाफ खेले गए मैच में टाइम आउट (Time Out) हो गए. जिसकी वजह से वह लाइमलाइट में आ गए. उनका इस तरह से आउट होना चर्चा का केंद्र भी बना. जिसके बाद इस विवाद ने देखते ही देखते तूल पकड़ लिया. इस हरकत के लिए बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन पर जमकर निशाना भी साधा गया. जबकि कई पूर्व खिलाड़ी ने एंजेलो मैथ्यूज के समर्थन में खड़े हुए नजर आए.

बेंगलुरु में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए मुकाबले में एंजेलो मैथ्यूज (Angelo Mathews) बैटिंग के आए तो सभी की निगाहें उन्हीं के ऊपर टीकी हुई थी. इस मुकाबले में कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) ने मैथ्यूज से हाथ मिलाते हुए मजे.

विलियमसन श्रीलंकाई बल्लेबाज के पास गए मानों कहा हो कि आप निडर होकर खेलिए मैं आपके टाइम आउट (Time Out) की अपील नहीं करुंगा. जिसके बाद मैथ्यूज मुस्कुराते हुए आगे बढ़ जाते हैं. जिसके बाद दोनों खिलाड़ियों का यह रिएक्शन काफी वायरल हो रहा है. बता दें कि मैथ्यूज बड़ी पारी नहीं खेल पाए और 16 रन बनाकर आउट हो गए.

न्यूजीलैंड की सेमीफाइनल में जगह पक्की!

NZ vs SL 2023 NZ vs SL 2023

विश्व कप  2023 के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली चौथी टीम का बड़ी बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है. भारत समेत 3 टीमें अपनी जगह पक्की कर चुकी है. लेकिन न्यूजीलैंड और श्रीलंका (NZ vs SL) के मैच के बाद तस्वीर पूरी तरह साफ हो जाएगी. न्यूजीलैंड इस मुकाबले में श्रीलंका को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाने वाली चौथी टीम बन जाएगी. जबकि उनकी जीत के बाद पाकिस्तान और अफगानिस्तान को बाहर होना पड़ सकता है.

VIDEO हुआ वायरल

https://twitter.com/cricketkhelo11/status/1722544489867403398

यह भी पढ़े: इस फॉर्मेूला के तहत सेमीफाइनल में होगी भारत-पाकिस्तान की भिड़ंत, नहीं तो बाबर की सेना लौटेगी कराची एयरपोर्ट

Angelo Mathews kane williamson World Cup 2023 NZ vs SL