भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG)के बीच 5 मैच की टेस्ट सीरीज़ का आगाज़ हो चुका है, जिसका पहला मैच 25 जनवरी से हैदराबाद में खेला जा रहा है. इस सीरीज़ के लिए अजीत अगरकर ने कई सीनियर खिलाड़ियों के साथ-साथ युवा खिलाड़ियो को भी मौका दिया गया है. कुछ ऐसे भी सीनियर खिलाड़ी रहे, जिन्हें भारतीय स्क्वाड में शामिल नहीं किया गया. हालांकि भारत-इंग्लैंड सीरीज़ के दौरान 33 साल के एक खिलाड़ी की एंट्री हुई है. फैंस के लिए ये बड़ी खुशखबरी मानी जा रही है.
IND vs ENG सीरीज़ के बीच आई खुशखबरी
जहां एक तरफ भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG)के बीच पांच मैच की टेस्ट सीरीज़ खेली जा रही है, तो वहीं दूसरी ओर साउथ अफ्रीका दो टेस्ट मैच खेलने के लिए न्यूज़ीलैंड का दौरा करेगी, जिसका पहला मैच 4 फरवरी से खेला जाएगा. वहीं दूसरा मुकाबला 13 फरवरी को खेला जाएगा. इस सीरीज़ के लिए केन विलियमसन की न्यूज़ीलैंड टीम में वापसी हुई है, जो न्यूज़ीलैंड के फैंस के लिए अच्छी खबर है. विलियमसन को पाकिस्तान के खिलाफ खेली गई टी-20 सीरीज़ के दूसरे मैच में खींचाव हो गया था, जिसकी वजह से उन्हें आखिरी तीन मैच के लिए दूर रखा गया था.
Kane Williamson returns in New Zealand's squad for the Test series against South Africa.
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) January 26, 2024
- KANE WILLIAMSON IS BACK...!!!! pic.twitter.com/jeiSvt9oRK
आईपीएल 2023 में लगी थी गहरी चोट
केन विलियमस (Kane Williasmson) आईपीएल 2023 के खेले गए पहले मैच में बुरी तरह चोटिल हो गए थे. सीएसके के खिलाफ खेले गए मैच में विलियमसन बाउंड्री लाइन पर फील्डिंग कर रहे थे. इस दौरान वे चोटिल हो गए थे. तब से वे क्रिकेट के मैदान पर सही ढंग से वापसी नहीं कर पाए हैं. विश्व कप 2023 में भी विलियमसन ने शुरुआती कुछ मैच में हिस्सा नहीं लिया था, वे अपनी हैमस्ट्रिंग की समस्या से जूझ रहे थे. हालांकि अब उन्हें साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली दो टेस्ट मैच की सीरीज़ के लिए बोर्ड ने टीम में शामिल किया है.
साउथ अफ्रीका के खिलाफ दो टेस्ट मैच के लिए न्यूज़ीलैंड का स्क्वाड
नील ब्रांड (कप्तान), डेविड बेडिंघम, रुआन डी स्वार्ड्ट, क्लाइड फोर्टुइन, जुबैर हमजा, त्शेपो मोरेकी, एडवर्ड मूर, मिहलाली मपोंगवाना, डुआन ओलिवियर, डेन पैटर्सन, कीगन पीटरसन, डेन पिड्ट, रेनार्ड वैन टोन्डर, खाया ज़ोंडो, शॉन वॉन बर्ग.
ये भी पढ़ें: सिर्फ घर का शेर बनकर रह गया है ये भारतीय खिलाड़ी, विदेश में जाते ही खुल जाती है पोल, रोहित शर्मा का है फेवरेट
ये भी पढ़ें: एक साथ 10 खिलाड़ियों का पहला विदेशी दौरा, ऋतुराज कप्तान, श्रीलंका के खिलाफ ODI सीरीज के लिए टीम इंडिया घोषित