2 करोड़ के लिए खतरे में डाली जान, अब सड़कों पर बैसाखी के सहारे चलते नजर आए केन विलियमसन, VIDEO हुआ वायरल

author-image
Pankaj Kumar
New Update
IPL 2023 से बाहर होकर बैसाखी के सहारे चलते नजर आए Kane Williamson, वायरल हुआ VIDEO

इंसान जैसा सोचता है अक्सर वैसा नहीं होता. न्यूजीलैंड टीम के कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) के लिए मौजूदा हालात कुछ ऐसे ही हैं. दरअसल, केन विलियमसन न्यूजीलैंड में जारी न्यूजीलैंड श्रीलंका वनडे और टी 20 सीरीज छोड़कर और पाकिस्तान में खेली जाने वाली वनडे और टी 20 सीरीज से अपना नाम वापस लेकर इंडियन प्रीमियर लीग के 16 वें सीजन में भाग लेने भारत आए थे. गुजरात टायटंस ने उन्हें पहले मैच में चेन्नई के खिलाफ मौका भी दिया था लेकिन उस मैच में जो हुआ शायद ही विलियमसन ने सोचा हो.

क्या हुआ था विलियमसन के साथ?

Kane Williamson चेन्नई के खिलाफ IPL 2023 के पहले मैच में इंजर्ड हो गए थे Kane Williamson चेन्नई के खिलाफ IPL 2023 के पहले मैच में इंजर्ड हो गए थे

IPL 2023 का पहला मुकाबला गुजरात टायटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला गया था. इस मैच में फिल्डिंग करते हुए विलियमसन (Kane Williamson) अपना घुटना चोटिल कर बैठे. पहला अंदाजा ये था कि शायद गंभीर चोट न हो लेकिन बाद में पता चला कि घुटने में फ्रैक्चर है और इस खबर के साथ ही विलियमसन पूरे सीरीज से बाहर हो गए. विलियमसन जैसे खिलाड़ी का पूरे सीजन से बाहर होना निश्चित गुजरात टायटंस के लिए झटका है.

बैसाखी के सहारे चलते दिखे विलियमसन

केन विलियमसन (Kane Williamson) न्यूजीलैंड पहुँँच चुके हैं. चोटिल होने के बाद उन्हें प्राथमिक उपचार दिया गया जिसके बाद वे स्वदेश के लिए रवाना हो गए. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रही है जिसमें केन विलियमसन को बैसाखी के सहारे एयरपोर्ट से बाहर निकलते हुए देखा जा रहा है. दर्द में भी विलियमसन के चेहरे पर वही शांत मुस्कान है और वो मौके पर मौजूद रिपोर्टरो के सवालों का जवाब दे रहे हैं.

पिछला सीजन रहा निराशाजनक

Kane Williamson

चोट की वजह से IPL 2023 से बाहर हो चुके विलियमसन (Kane Williamson) का पिछला सीजन यानि IPL 2022 भी अच्छा नहीं गया था. तब वे सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान थे और लीग के महंगे खिलाड़ियों में से एक थे लेकिन उनकी कप्तानी में टीम ने निराशाजनक प्रदर्शन किया और प्वाइंट टेबल में 8 वें स्थान पर थी. इसके बाद हैदराबाद ने उन्हें अगले सीजन के लिए रिटेन नहीं किया. मिनी नीलामी में विलियमसन को गुजरात टायटंस ने 2 करोड़ मे खरीदा था.

ये भी पढे़ं- “इसकी जलन कभी खत्म नहीं होगी”, एमएस धोनी के 2 छक्कों के बाद गौतम गंभीर के चेहरे पर पसरा मातम, तो फैंस ने जमकर लिए मजे

kane williamson केन विलियमसन IPL 2023