NZvsWI: वेस्टइंडीज के खिलाफ केन विलियमसन ने लगाया तीसरा दोहरा शतक

Published - 04 Dec 2020, 12:02 PM

खिलाड़ी

न्यूज़ीलैंड और वेस्टइंडीज़ के बीच जारी 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच हैमिल्टन के मैदान पर जारी है। दो दिन का खेल खत्म होने के बाद फिलहाल वेस्टइंडीज़ बिना कोई विकेट खोए 49 रन बना लिए है, फिलहाल टीम न्यूज़ीलैंड के पहली पारी के अपेक्षा 470 रन पीछे है। न्यूज़ीलैंड के पहली पारी की बात करें तो टीम ने कप्तान केन विलियमसन के शानदार प्रदर्शन के बदौलत 519 रन बनाकर पारी घोषित कर दी।

केन विलियमसन ने मचाया धमाल

वेस्टइंडीज़ और न्यूज़ीलैंड के बीच जारी पहले टेस्ट मैच के दौरान पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूज़ीलैंड ने 7 विकेट खोकर 519 रन बनाकर पारी घोषित कर दी। मैच के दौरान न्यूज़ीलैंड के खिलाड़ियों के प्रदर्शन की बात करें तो टीम के कप्तान केन विलियमसन से बेहतरीन प्रदर्शन का नजारा देखने को मिला। विलियमसन ने मैच में दोहरा शतक लगाकर इतिहास रच दिया है।

केन विलियमसन ने जारी टेस्ट मैच के दूसरे दिन शानदार बल्लेबाजी करते हुए 412 गेंद पर 251 रन की पारी खेली। मैच के पहले दिन केन विलियमसन 97 रनों पर नाबाद थे, दूसरे दिन का खेल शुरू होने के बाद उन्होंने सबसे पहले अपना शतक पूरा किया। फिर उन्होंने 369 गेंदों पर दोहरा शतक पूरा किया।

हैमिल्टन में हमेशा धमाल मचाते है

केन विलियमसन के क्रिकेट करियर की बात करें तो वह हैमिल्टन के मैदान हमेशा से ही धमाल मचाते रहे है। उन्होंने 12 सौ से ज्यादा रन बनाए है, यहां अब तक विलियमसन के बल्ले से 5 शतक लगा चुके हैं। विलियमसन इस मैदान पर हमेशा 50 से की औसत से बल्लेबाजी करते है।

मैच में दोहरा शतक लगते ही उन्होंने तीसरा दोहरा शतक लगाया। विलियमसन न्यूजीलैंड की ओर से टेस्ट क्रिकेट में 3 या उससे ज्यादा दोहरा शतक लगाने वाले चौथे बल्लेबाज़ बन गए हैं। ब्रैडन मैकुलम न्यूजीलैंड की ओर से सबसे ज्यादा दोहरा शतक लगाने वाले खिलाड़ी है। वहीं रॉस टेलर और स्टिफन फ्लेमिंग ने भी इससे पहले 3-3 दोहरा शतक लगाया।

इन टीमों के खिलाफ दोहरा शतक लगा चुके है विलियमसन

केन विलियमसन ने इससे पहले पिछले साल यहां बांग्लादेश के खिलाफ 200 रनों की नाबाद पारी खेली थी। विलियमसन ने अपने करियर का पहला दोहरा शतक (242 रन) वेलिंगटन के मैदान पर श्रीलंका के खिलाफ लगाया था। अब तक विलियमसन ने अपने करियर में अब तक 22 शतक लगा चुके हैं।