1 करोड़ रुपये के लिए जोखिम में डाली जान, केन विलियमसन के करियर का हुआ अंत! न्यूज़ीलैंड ने सौंपी खास जिम्मेदारी

author-image
Alsaba Zaya
New Update
1 करोड़ रुपये के लिए जोखिम में डाली जान, केन विलियमसन के करियर का हुआ अंत! न्यूज़ीलैंड ने सौंपी खास जिम्मेदारी

इस बार आईपीएल 2023 में काफी खिलाड़ी चोटिल हुए हैं. आईपीएल 2023 का पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला गया था. इस मैच में गुजरात टाइटंस के अहम खिलाड़ी केन विलयमसन (Kane Williamson) चोटिल हो गए थे और उन्हें पूरे आईपीएल से बाहर होना पड़ गया था. केन विलयमनस को सीमा रेखा पर कैच पकड़ना भारी पड़ गया था इस दौरान उनके घुटने में गहरी चोट लगी थी. इसी बीच खबर आ रही है कि केन वलियमसन विश्व कप 2023 से बाहर हो चुके हैं. इस खबर से न्यूज़ीलैंड को तगड़ा झटका लगा है.

विश्व कप से बाहर हुए विलयमसन

publive-imageईएसपीएन क्रिकइंफो की एक रिपोर्ट के मुताबिक केन विलयमसन (Kane Williamson) आने वाले विश्व कप 2023 के लिए पूरी तरह से से बाहर हो गए हैं. सोशल मीडिया पर ऐसा कयास लगाया जा रही था कि केन विलयमसन विश्व कप से बाहर हो चुके हैं लेकिन अब ताज़ा रिपोर्ट के अनुसार ये साफ हो गया कि केन विश्व-कप में बतौर खिलाड़ी हिस्सा नहीं लेंगे. इस खबर से न्यूज़ीलैंड क्रिकेट टीम को तगड़ा झटका लगा है. केन विलयमसन न्यूज़ीलैंड के बेहतरीन कप्तान के साथ-साथ शानदार बल्लेबाज़ भी हैं. लेकिन उन्हें बोर्ड की ओर से नई ज़िम्मेदारी सौंपी गई है.

विश्व कप में मिली अहम ज़िम्मेदारी

publive-image

ताज़ा रिपोर्ट के अनुसार न्यूज़ीलैंड उन्हें टीम मेंटर बनाकर भारत भेजेगी है. दरअसल केन विलयमसन (Kane Williamson) ने न्यूज़ीलैंड के लिए बतौर कप्तान शानदार भूमिका निभाई है. साल 2019 विश्व कप में उनकी कप्तानी में न्यूज़ीलैंड ने फाइनल में जगह बनाई थी. लेकिन न्यूज़ीलैंड खिताबी चैंपियन नहीं बन पाई थी. जानकारी के लिए बता दें कि न्यूज़ीलैंड को इंग्लैंड ने हरा कर विश्व कप पर पहला कब्ज़ा जमाया था.

शानदार करियर के मालिक

publive-image

केन विलयमसन (Kane Williamson)  के इंटरनेशनल आंकड़े पर नज़र डालें तो उन्होंने अपने बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया है. उन्होंने न्यूज़ीलैंड के लिए 94 टेस्ट मैच में 54.89 की औसत से 8124 रन बनाए है. 161 वनडे मुकाबले में 47.85 की औसत के साथ 8094 रन बनाए हैं. केन विलयमसन  के वनडे में 42 अर्धशतक और 13 शतक शामिल हैं. उन्होंने टी-20 इंटरनेशनल में 87 मैच खेलते हुए लगभग 33 की औसत के साथ 2464 रन बनाए हैं.

यह भी पढ़ें: VIDEO: हार्दिक ने सामने खड़े रोहित शर्मा को नजरअंदाज कर पोलार्ड को लगाया गले, तो भावुक होकर आशीष नेहरा के गले से जा लिपटे हिटमैन

kane williamson World Cup 2023