वर्ल्ड कप 2023 के बीच टीम के लिए आई खबर, हार्दिक नहीं साउथ अफ्रीका के खिलाफ ये खतरनाक खिलाड़ी हुआ बाहर

author-image
Nishant Kumar
New Update
kane williamson ruled out of the match against south africa

World Cup 2023: वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया का अब तक का सफर काफी शानदार रहा है. रोहित एंड कंपनी लगातार 6 मैच जीतकर प्वाइंट टेबल में पहले स्थान पर है, वहीं साउथ अफ्रीका भी काफी अच्छी स्थिति में दिख रही है. 6 में से एक मैच हारकर वह दूसरे स्थान पर है. इसके अलावा न्यूजीलैंड की टीम 6 में से 2 मैच हारकर तीसरे स्थान पर है. बता दें कि कीवी टीम अपने पिछले दो लगातार मैच हारकर आ रही है. इन हार के बाद कीवी टीम को सेमीफाइनल की दौड़ में बने रहने के लिए अफ्रीका के खिलाफ आज का मैच हर हाल में जीतना होगा. लेकिन इस मैच से पहले टीम को झटका लगा है.

World Cup 2023 में अफ्रीका के खिलाफ मैच बाहर विलियमसन

Kane Williamson Kane Williamson

वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में आज यानी 1 नवंबर को न्यूजीलैंड की टीम का मुकाबला मजबूत साउथ अफ्रीका टीम (New Zealand vs South Africa) से है। लेकिन मैच शुरू होने से पहले टीम को बड़ा झटका लगा, टीम के कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson)इस मैच से भी बाहर हो गए हैं. लगातार चोट से जूझ रहे विलियमसन की अनुपलब्धता करो या मरो का मुकाबला खेल रही न्यूजीलैंड के लिए बड़ा झटका है. न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने अपने आधिकारिक अकाउंट पर विलियमसन को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच से अनुपलब्ध रहने की पुष्टि कर दी है.

क्रिकेट बोर्ड ने इस बारे में ट्वीट किया है, 'केन विलियमसन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बुधवार को होने वाले मैच में नहीं खेलेंगे. विलियमसन ने पिछले दो दिनों में नेट्स पर बल्लेबाजी की. लेकिन वह मैच में नहीं खेल पाएंगे. अगले मैच से पहले उनकी रिकवरी की जांच की जाएगी.'

आईपीएल के दौरान लगी थी चोट

GT vs CSK: Kane Williamson Injured

मालूम हो आईपीएल 2023 के दौरान चोटिल हुए केन विलियमसन (Kane Williamson)लंबे समय तक टीम से बाहर थे. लेकिन वर्ल्ड कप (World Cup 2023)शुरू होने से पहले ठीक हो चुके केन ने 13 अक्टूबर को बांग्लादेश के खिलाफ 58 रनों की नाबाद पारी खेली. इसके बाद वह दोबारा चोटिल हो गए. विलियमसन इसके बाद मैदान पर वापस नहीं आए. लेकिन माना जा रहा था कि वह साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच में खेलेंगे. लेकिन अब ऐसा नहीं होगा.

अफ्रीका के खिलाफ जीत बेहद जरुरी

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम वर्ल्ड कप 2023(World Cup 2023) की अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है. टीम ने टूर्नामेंट में लगातार चार मैच जीते हैं. हालांकि, इसके बाद उन्हें भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार मिली. ऐसे में सेमीफाइनल की दौड़ में बने रहने के लिए न्यूजीलैंड को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच हर हाल में जीतना होगा. टीम ने अब तक 6 मैच खेले हैं, जिनमें से उसने 4 मैच जीते हैं और उसके 8 अंक हैं. ऐसे में सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए कीवी टीम को यहां से हर गेम जीतना जरूरी है.

ये भी पढ़ें: श्रेयस अय्यर से लाख गुना बेहतर था ये खिलाड़ी, ODI में बनाए 55 की औसत से बनाए रन, फिर भी रोहित ने नहीं दिया भाव

kane williamson World Cup 2023 NZ vs SA