विश्व कप 2023 (World Cup 2023)का आयोजन 5 अक्टूबर से किया जा रहा है. मेगा इवेंट के लिए सभी देश अपनी तैयारियों में जुट चुके हैं. कुल 10 टीमें इस बार मेगा इवेंट का हिस्सा होने वाली है. विश्व कप 2023 से पहले सभी देश एक दूसरे के साथ अभ्यास मैच खेलते हुए दिखाई देंगे. हालांकि विश्व कप 2023 से पहले न्यूज़ीलैंड की टीम में एक घातक बल्लेबाज़ की एंट्री हुई है. ये खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली के लिए टेंशन बन सकता है. साल 2019 विश्व कप में इस खिलाड़ी ने अपने विरोधियों के घुटने टेकवाए थे.
World Cup 2023 से पहले घातक खिलाड़ी की एंट्री
विश्व कप 2023 (World Cup 2023) से पहले न्यूज़ीलैंड के खेमे में केन विलियमसन की एंट्री हो सकती है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार केन न्यूज़ीलैंड की ओर से अभ्यास मैच खेल सकते हैं. बता दें कि विश्व कप 2023 पहले न्यूज़ीलैंड और पाकिस्तान के बीच 29 सितंबर को वार्म-अप मैच खेला जाएगा. मैच का आयोजन राजीव गांधी स्टेडियम में किया जाएगा. वहीं पूरी उम्मीद है कि इस मैच में न्यूज़ीलैंड की ओर से केन विलियमसन अंतिम एकादश में शामिल हो सकते है. बता दें कि उन्हें आईपीएल 2023 में चोट लग गई थी. इसके बाद वह पहली बार कीवी टीम में वापसी कर रहे हैं. न्यूज़ीलैंड बोर्ड ने उन्हें विश्व कप 2023 के लिए कप्तान भी नियुक्त किया है.
Great news for Cricket fans.
— Johns. (@CricCrazyJohns) September 27, 2023
Kane Williamson is likely to play in the World Cup warm-up games. pic.twitter.com/KQlK78TrRP
विश्व कप 2019 में मचा चुके हैं धमाल
केन विलियमसन ने साल 2019 विश्व कप में रनों का अंबार लगा चुके हैं. उन्होंने विश्व कप 2019 में 10 मैच खेलते हुए 82.57 की औसत के साथ 578 रन बनाए हैं. उन्होंने 2 शतक और 2 अर्धशतक अपने नाम किया था. ऐसे में विश्व कप 2023 में वह बतौर कप्तान अपनी टीम के लिए अहम भूमिका निभा सकते हैं. वहीं उनके करियर पर नज़र डालें तो उन्होंने न्यूज़ीलैंड के लिए 161 वनडे मैच खेलते हुए 47.85 की औसत के साथ 6555 रन बनाए हैं.
World Cup 2023 के लिए न्यूज़ीलैंड का स्क्वाड
केन विलियमसन (कप्तान), ट्रेंट बोल्ट, मार्क चैपमैन, डेवन कॉनवे, लॉकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी, टॉम लैथम, डेरिल मिचेल, जिमी नीशम, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, मिचेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउदी और विल यंग
यह भी पढ़ें: बड़ी खबर : वर्ल्ड कप से 8 दिन पहले श्रीलंका ने अपने स्क्वॉड का किया ऐलान, रोहित-कोहली के दुश्मन को मिली जगह