बाबर आजम की इस हरकत ने उड़ा दिए केन विलियमसन के तोते, LIVE मैच में हुई घटना पर कीवी बल्लेबाज का बड़ा खुलासा

Published - 31 Dec 2022, 10:58 AM

Kane Williamson reaction on Babar azam declaration

पाकिस्तान और न्यूज़ीलैंड के बीच खेले गए पहले टेस्ट मैच का अंत बेहद ही रोमांचक अंदाज में हुआ। बाबर आजम ने चतुराई दिखाते हुए पारी घोषित की और मैच ड्रॉ पर समाप्त हुआ। उनकी इस चालाकी को देख केन विलियमसन (Kane Williamson) भी खुद हक्के-बक्के रह गए। जिसके बाद उन्होंने बाबर के इस फैसले को लेकर बड़ा बयान दिया। साथ ही पाकिस्तान टीम के खिलाड़ी के प्रदर्शन को लेकर भी कुछ बाते कही। आइए जानते हैं कि पहला मैच ड्रॉ हो जाने के बाद केन का क्या कहना है....

Kane Williamson बाबर आजम की चालाकी देख रह गए हैरान

Kane Williamson- Cricket- Captain

दरअसल, हुआ कुछ यूं कि बाबर आजम ने 311/8 पर अपनी दूसरी पारी घोषित कर न्यूज़ीलैंड टीम को 15 ओवरों में 138 रन का टारगेट दिया। बाबर के इस चालाकी भरे फैसले से सब हैरान रह गए। वहीं, मैच खत्म हो जाने के बाद कीवी टीम के पूर्व कप्तान केन विलियमसन ने बाबर के इस फैसले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने (Kane Williamson) पहले मैच के ड्रॉ हो जाने के बाद कहा,

“दूसरी पारी में पाकिस्तान ने चौथे दिन दो विकेट गंवाए और ऐसा लग रहा था कि ये मैच नीरस ड्रॉ की ओर बढ़ रहा है। लेकिन ईश सोढ़ी की विविधताओं को पढ़ने की अक्षमता ने खेल को दिलचस्प बना दिया। इमाम-उल-हक ने शानदार ढंग से स्पिन का मुकाबला किया, लेकिन एक बार वो भी चूक गए। सऊद शकील ने तब पाकिस्तान को सुरक्षित रखा जब एक हार कार्ड पर हो सकती थी, क्योंकि ईश सोढ़ी ने 6 विकेट लेकर शानदार काम किया।”

Kane Williamson ने बाबर के फैसले पर दी प्रतिक्रिया

Kane Williamson tested positive - ENG vs NZ

केन ने बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि वह बाबर आजम के इस फैसले से काफी हैरान हैं। उन्होंने (Kane Williamson) कहा,

“मुझे सबसे बड़ा आश्चर्य तब हुआ, जब बाबर ने तब पारी घोषित की जब खेल में सिर्फ एक घंटे का समय बाकी था और उन्होंने हमें जीत का मौका दे दिया था। फैंस का मनोरंजन करने के लिए ये एक साहसी डेक्लेरेशन थी और लेथम-कॉनवे ने टी20 मोड में जाकर मनोरंजन भी किया। हालांकि, खराब रोशनी ने खेल बिगाड़ दिया और अंतिम पारी के सिर्फ 7.3 ओवरों के बाद, हमें इस मैच को ड्रॉ कहना पड़ा।”

गौरतलब यह है कि बाबर आजम का ये फैसला कुछ फैंस को काफी सूझबूझ और बुद्धिमानी वाला लग रहा होगा। लेकिन ऐसा नहीं है, क्योंकि बाबर ने बड़ी ही चतुराई दिखाते हुए पारी घोषित की। वह ये बात अच्छी तरह से जानते थे कि कीवी टीम के ओवर्स पूरे नहीं हो पाएंगे और मैच ड्रॉ हो जाएगा। ऐसे में मैच में रोमांच का तड़का लगाने के लिए उन्होंने ये फैसला किया।

Tagged:

Pakistan Cricket Team babar azam kane williamson PAK vs NZ
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर