IPL 2022: हार के बाद केन विलियमसन पर गिरी एक और गाज, भरना पड़ेगा भारी जुर्माना, जानिए पूरा मामला

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
IPL 2022 Kane Williamson Fined for Slow Over Rate Captain Will have to pay rs 12 lakh

Kane Williamson: मंगलवार यानि 29 मार्च को पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में इंडियन प्रीमियर लीग 2022 का पांचवां मैच सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स (SRH vs RR) के बीच खेला गया। इस मैच में राजस्थान रॉयल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को बहुत बुरी तरह से मात दी। हैदराबाद के कप्तान केन विलियमस (Kane Williamson) को अब हार के बाद एक और बड़ा झटका लगा है। मैच के दौरान धीमी ओवर गति बनाए रखना केन विलियमस (Kane Williamson) को बहुत महंगा पड़ा है। क्या है पूरा मजरा आइए जानते हैं इस आर्टिकल के जरिए.....

धीमी ओवर गति के कारण Kane Williamson को भुगतना पड़ा नुकसान

 kane williamson

मंगलवार को सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच हुए मुकाबले में राजस्थान ने हैदराबाद को 61 रन से करारी मात दी है। इसके बाद से ही टीम की सोशल मीडिया पर खूब खिल्ली उड़ाई जा रही है। वाशिंगटन सुंदर की विस्फोटक बैटिंग भी हैदराबाद की लाज नहीं बचा पाई। वहीं टीम के कप्तान पलक झपकते ही पवेलियन लौट गए।

उन्हें करारी हार का तो सामना करना ही पड़ा. लेकिन, अब उन्हें एक भारी भरकम मुसीबत का भी सामना करना होगा। दरअसल, सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। क्योंकि आईपीएल की आचार संहिता के तहत यह टीम का सीजन का पहला कम ओवर रेट था।

ऐसा रहा RR vs SRH मैच

Kane Williamson

राजस्थान रॉयल्स ने टॉस तो गंवा दिया लेकिन टीम ने मैच को अपने हाथ से निकलने नहीं दिया। राजस्थान रॉयल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 211 रन का पहाड़ जैसा लक्ष्य दिया था। राजस्थान ने बैटिंग और बॉलिंग दोनों में अपनी कमान रखी। उन्होंने जहां बल्लेबाजी करते हुए रन कमाए वहीं उन्होंने गेंदबाजी करते हुए हैदराबाद को बहुत कम रन बनाने का मौका दिया। इस मैच में राजस्थान का ओवरऑल परफ़ॉर्मेंस काफी शानदार रहा।

वहीं सनराइजर्स हैदराबाद के प्रदर्शन की बात करें तो उनकी बैटिंग और बॉलिंग दोनों ही बहुत खराब रही। टीम के दो खिलाड़ी बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। जहां राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने अर्धशतकीय पारी खेल कर अपनी टीम को जिताया वहीं हैदराबाद के कप्तान केन विलियमस दो रन बनाकर ही आउट हो गए।

kane williamson IPL 2022