NZ vs IND: भारत से हार के बाद न्यूज़ीलैंड को लगा तगड़ा झटका, Kane Williamson हुए तीसरे T20 से बाहर, अब यह खिलाड़ी करेगा कप्तानी

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Kane Williamson - NZ vs IND 3rd T20

बीते रविवार यानी 20 नवंबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम ने 65 रनों से शानदार जीत हासिल की। केन विलियमसन (Kane Williamson) की तूफ़ानी पारी के बावजूद कीवी टीम भारत को शिकस्त देने में नाकामयाब रही। बे ओवल स्टेडियम में खेले गए दूसरे टी20 मुकाबले में केन ने अपनी दमदार बल्लेबाजी का नजराना पेश किया, लेकिन उनकी यह पारी न्यूजीलैंड की लुटिया डूबने से नहीं बचा सकी। वहीं इस मैच के बाद मेजबान टीम को तगड़ा झटका लगा है। दूसरे टी20 मुकाबले में न्यूजीलैंड के लिए संकटमोचक बनकर उभरे केन अब निर्णायक मुकाबले का हिस्सा नहीं बना पाएंगे।

Kane Williamson हुए तीसरे टी20 मुकाबले से बाहर

kane Williamson

दरअसल, भारत बनाम न्यूजीलैंड टी20 दौरे का आखिरी और निर्णयक मुकाबला नेपियर में मंगलवार यानी 22 नवंबर को खेला जाना है। लेकिन इस मुकाबले से पहले मेजबान टीम को तगड़ा झटका लगा है। कीवी टीम के कप्तान केन विलियमसन इस मुकाबला का हिस्सा नहीं बन पाएंगे। टीम के हेड कोच गैरी स्टिड ने जानकारी देते हुए कहा है कि विलियमसन मेडिकल अपॉइंटमेंट् है। पिछले मुकाबले में केन न्यूजीलैंड की ओर से सबसे जायद रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे। उन्होंने 4 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 52 गेंदों पर 61 रन बनाए थे।

Kane Williamson की जगह यह खिलाड़ी संभालेगा टीम की कमान

Tim Southee Hattrick vs Team India

केन की जगह टीम में बाएं हाथ के बल्लेबाज मार्क चैपमैन को शामिल किया गया है। मेजबान टीम के हेड कोच ने केन की हेल्थ अपडेट देते हुए कहा,

"केन कुछ समय से अपॉइंटमेंट लेने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन यह दुर्भाग्य से यह हमारे शेड्यूल में फिट नहीं हो पाया है। हमारे खिलाड़ियों का स्वास्थ्य सबसे ऊपर है। हम उन्हें ऑकलैंड में देखने के लिए उत्सुक हैं।"

निर्णायक मुकाबले में केन विलियमसन (Kane Williamson) की गैर-मौजूदगी में न्यूजीलैंड टीम की कमान टिम साउदी के हाथों में होगी। इसी के साथ बता दें कि दोनों टीमों के बीच होने वाला तीसरा मुकाबला काफी अहम होने वाला है। क्योंकि पहला मुकाबला बारिश के कारन धूल गया था, जबकि दूसरे मैच में भारत ने जीत हासिल की। ऐसे में अब अगर भारत तीसरा मैच जीत जाता है तो सीरीज उसके नाम हो जाएगी, लेकिन वहीं कीवी टीम मैच अपने नाम कर लेती है तो इस सीरीज का अंत 1-1 जीत के साथ ड्रॉ के साथ होगा।

indian cricket team kane williamson IND vs NZ Kane Williamson 2022