SRH vs RR: करारी हार के बाद Kane Williamson ने इन खिलाड़ियों को ठहराया जिम्मेदार, बताया- कहां हाथ से निकला मैच

author-image
Shilpi Sharma
New Update
Kane Williamson Statement After Loss 1st IPL 2022 Match Against RR- Picture Credit BCC_

आईपीएल 2022 (IPL 2022) सीजन के शुरूआती मैच को ही सनराइजर्स हैदराबाद केन विलियमसन (Kane Williamson) की कप्तानी में गंवा दिया है. ये मुकाबला पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया. इस मैच में टॉस जीतकर हैदराबाद के कप्तान ने फील्डिंग का फैसला किया था और उनके इस फैसले को संजू सैमसन की टीम ने गलत साबित कर दिया और इस मैच को 61 रन से अपने नाम किया. वहीं केन विलियमसन (Kane Williamson) की टीम के लिए बेहद निराशाजनक शुरूआत रही.

61 रन से हार के साथ आईपीएल 2022 में SRH ने की शुरूआत

Sunrisers Hyderabad loss 1st IPL 2022

दरअसल पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्तान रॉयल्स की टीम ने जीत के लिए हैदराबाद के सामने 210 रन का पहाड़ जैसा लक्ष्य रखा था. जिसका पीछा करने उतरी ऑरेंज जर्सी वाली टीम की शुरूआत बेहद खराब रही. उम्मीद से कहां ज्यादा सलामी बल्लेबाजों और मध्यक्रम के खिलाड़ियों ने निराशाजनक प्रदर्शन किया. बड़े नाम और कीमत वाले बल्लेबाज कप्तान विलियमसन, त्रिपाठी और निकोलस पूरन जैसे बल्लेबाजों ने खासा निराश किया और बिना रन बनाए पवेलियन लौट गए.

हैदराबाद को खेलते हुए देखकर ऐसे लगा कि जैसे पिछले साल के खराब प्रदर्शन से अभी तक टीम नहीं उबर सकी है. इस मैच में टीम को 61 रनों से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा. हालांकि अंत में एडन मार्क्रम और निचले क्रम में बल्लेबाजी करने उतरे वाशिंगटन सुंदर ने भले ही ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की लेकिन, टीम को जीत नहीं दिला सके. या यूं कहें कि तब तक काफी देरी हो चुकी थी. इस निराशाजनक हार के बाद केन विलियमसन (Kane Williamson) ने क्या कुछ कहा है इसके बारे में भी आपको बता देते हैं.

हार के बाद कप्तान ने खिलाड़ियों को लगाई लताड़

Kane Williamson Match Presentaion Today Image Credit- TATA IPL BCCI

राजस्थान रायल्स के खिलाफ शुरूआत के साथ ही 61 रन से मिली करारी हार के बाद मैच प्रजेंटेशन पर बातचीत करते हुए Kane Williamson ने कहा,

"हमने गेंदबाज़ी में अच्छी शुरुआत की थी. उन्हें शुरुआत में स्विंग और मदद मिल रही थी. लेकिन, आगे चलकर रास्ता कठिन होता गया. पिच अच्छी थी, इसलिए उन्हें रोकना और मुश्किल था. हमें कुछ क्षेत्रों में सुधार की ज़रूरत है. हमारे गेंदबाज़ों ने नो बॉल किए, जो कि हैरानी भरे थे क्योंकि अमूमन वे काफ़ी अनुशासित होते हैं. अगर आपको विकेट मिलता है और वह गेंद नो बॉल हो जाती है तो यह और भी निराशाजनक होता है.

हालांकि इस पर आपका नियंत्रण भी नहीं हो सकता. उमरान मलिक एक बेहतरीन युवा प्रतिभा हैं, जिनके पास काफ़ी तेज़ी है. वह लगातार अच्छे और अच्छे होते जाएंगे. अगले मैच से पहले हमारे पास कुछ समय है और हम एक युवा टीम होते हुए अपने में काफ़ी सुधार करना चाहेंगे. ख़ासकर हमें बल्लेबाज़ी में सुधार की जरूरत होगी."

kane williamson SRH vs RR 2022 Kane Williamson Latest Statement