"वो भविष्य में सुपरस्टार बनेगा", Kane Williamson ने Hardik Pandya को माना अगला कपिल देव?, तारीफ में कह गए कुछ ऐसी बातें

Published - 18 Nov 2022, 09:52 AM

Kane Williamson - NZ vs IND

न्यूजीलैंड और भारत (IND vs NZ) के बीच खेले जाने वाला पहला टी20 मुकाबला बिना कोई गेंद फेंके ही रद्द कर दिया गया। वेलिंग्टन में खेले जाने वाला यह मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया है। भारतीय टीम इस समय न्यूजीलैंड दौरे पर है, जहां उसको केन विलियमसन (Kane Williamson) की टीम के खिलाफ तीन-तीन मैचों की टी20 और एकदिवसीय सीरीज खेलनी है।

दौरे का आगाज वेलिंग्टन रीजनल स्टेडियम में टी20 मैच खेलकर किया जाना था। पर लगातार मूसलधार बारिश की वजह से इस मैच को ख़ारिज कर दिया गया। ऐसे में आइए जानते हैं इसके बाद कप्तान केन का क्या कहना है.....

Kane Williamson ने कीवी टीम के फ्यूचर प्लान का किया खुलासा

Kane Williamson

केन विलियमसन (Kane Williamson) ने मैच के रद्द हो जाने के बाद मैच प्रेज़न्टैशन के दौरान बातचीत करते हुए कहा कि वनडे वर्ल्ड कप के लिए वह एक बेस्ट टीम तैयार करेंगे। उन्होंने कहा,

"बड़े टूर्नामेंट के बाद जल्द ही यह सीरीज़ आ गई। आप हमेशा भारतीय टीम के विरुद्ध खेलना चाहते हैं लेकिन आज ऐसा हो न सका। सभी टीमें आने वाले विश्व कप के बारे में देखती हैं। अगले वर्ष में आप वनडे प्रारूप का अधिक आयोजन होते देखेंगे। हम परिस्थितियों को देखकर अपनी टीम में बदलाव करेंगे।

एक टीम के तौर पर हम बेहतर होना चाहते हैं। विश्व कप से मिली सीख पर हम काम करेंगे। हमारी टीम की गेंदबाज़ी में गहराई है। एडम मिल्ने जैसे खिलाड़ी टी20 विश्व कप टीम में थे, लेकिन उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला। इसलिए उन्हें कुछ मुकाबलों में मौका देने का यह अच्छा समय है।"

Kane Williamson ने हार्दिक पांड्या की तारीफ में पढे़ कसीदे

Hardik Pandya

केन (Kane Williamson) ने हार्दिक पांड्या की तारीफ करते हुए आगे कहा कि हार्दिक पांड्या ने आईपीएल 2022 में बेहद ही शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने कहा,

"ऐसे कई खिलाड़ी हैं जिन्हें खेलने का अवसर मिलेगा। मैंने आईपीएल में हार्दिक पांड्या को कप्तानी करते हुए देखा है और मुझे कोई शक़ नहीं है कि वह आगे चलकर इस टीम के लिए सुपरस्टार बनेंगे। अगले मैच को हम विश्व कप के तीसरे स्थान की लड़ाई के तौर पर नहीं देख रहे हैं। हम भी अगले मैच में नई शुरुआत करेंगे। एक सप्ताह के आराम के बाद खिलाड़ी इस सीरीज़ के लिए तैयार हैं। अगले मैच के लिए मेरे घरेलू मैदान पर मौसम अच्छा रहेगा।"

इसी के साथ बता दें कि रोहित शर्मा को इस दौरे के लिए आराम दिया गया है। इसलिए हार्दिक पांड्या को इस टी20 टीम की कमान सौंपी गई है। जबकि एकदिवसीय सीरीज के लिए शिखर धवन को कप्तान बनाया गया है।

Tagged:

indian cricket team team india hardik pandya kane williamson
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर